सीहोर : भीषण गर्मी और लू की संभावना के चलते आज से स्कूल प्रात: 7:30 से 12:30 तक-कलेक्टर

भीषण गर्मी और लू की संभावना के चलते आज से स्कूल प्रात: 7:30 से 12:30 तक

सीहोर 31 मार्च,2019

            कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी द्वारा 1 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो रहे नवीन शैक्षणिक सत्र 2019-20 का शाला संचालन का समय प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया है। जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय एवं सीबीएसई से संबंधित शालाओं में भीषण गर्मी एवं तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दोपहर 12:30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में शाला संचालित नहीं की जाएगी। शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षक न्यूनतम 6 घंटे तथा प्रात: 7:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शाला में रुककर अध्यापन कार्य के उपरांत शाला के अन्य कार्य संपादित करेंगे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!