सीहोर : ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष फारुख खान का निलंबन समाप्त

ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष फारुख खान का निलंबन समाप्तसीहोर। नसरुल्लागंज में कांग्रेस के कर्मठ सिपाही और भारतीय जनता पार्टी से लौहा लेने वाले ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष फारुख खान को पिछले कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बिना श्री खान और स्थिति को जाने हुए गलतफेमी का शिकार होकर पार्टी से निलंबित कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच के आधार पर और श्री खान के स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद निलंबन समाप्त किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी और उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर से मिली जानकारी के अनुसार श्री खान का निलंबन समाप्त किया गया है। जैसे ही नसरुल्लागंज में श्री खान के निलंबन समाप्ति की खबर मिली कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य आला कांग्रेस पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।