बेमिशाल है दोराहा की कौमी एकता
मिल जुलकर मनाए नवरात्रा-विधायक राय
सीहोर। दोराहा की कौमी एकता बेमिशाल है यह सभी धर्म जाति संप्रदाय के लोग शांति से मिलजुलकर रहते है। यह दुख में सब साथ होते है तो दिवाली और ईद की खुशियां भी एक साथ मनाते है उक्त बात मंगलवार को थाना दोराहा में आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में अनायस पहुंचे विधायक सुदेश राय ने समिति सदस्यों के मध्य कहीं। ििवधायक श्री राय ने कहा कि यह के बुजुर्गो ने संप्रदायिक एकता को कायम रखा है। नवरात्रा सहित सभी आगामी त्यौहारों को शांति सौहार्द से मनाई।
बैठक में थाना प्रभारी केजी शुक्ला सहित सरपंच आदि सम्मिलित रहे।
Leave a Reply