सीहोर/बुदनी: पुलिस ने किया देशी कट्टा एवं एक कारतूस जप्त

थाना बुदनी पुलिस ने किया देशी कट्टा एवं एक कारतूस जप्त
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी श्री एस.एस.पटेल के नेतृत्व में अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी बुदनी निरीक्षक संध्या मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ मुखविर से सूचना प्राप्त होने पर माना बुदनी निवासी वीरेन्द्र पिता रमेश गौंड 30 साल को रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे बुदनी को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर गिरफतार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।