बुदनी पुलिस ने एक लाख रूपये मूल्य की कच्ची शराब जप्त की, शराब बनाने की भट्टी की नष्ट
आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जिले में पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एस.डीर.ओ.पी. एस.एस.पटेल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान थाना बुदनी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ग्राम जमोनिया के पास खुर्रम पअेल का खेत गडरिया नाला के पास खेत का नाला के किनारे चल रही अवैध शराब की मुहये से शराब बनाने की भट्टी पकड़ी जिसको आरोपी ग्राम जमोनिया निवासी धन्नालाल उर्फ जंगली आ. बिहारीलाल मांझी 35 साल को अवैध रूप से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती (एक लाख)100000/-रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जारक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। तथा भट्टी के पास सात ड्रम में महुआ लेहान भरा थ्रा जिससे हजारो लीटर शरब बनाने की सामग्री एवं भट्टी को नष्ट किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा, उनि. अर्जुन जायसवाल, प्रआर. रामकष्ण, लोकेश रधुवंशी, विद्यासागर, कपूर, मनोक, आमिन, सैनिक चरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

सीहोर : बुदनी पुलिस ने एक लाख रूपये मूल्य की कच्ची शराब जप्त की, शराब बनाने की भट्टी की नष्ट
by
Tags:
Leave a Reply