*बुदनी पुलिस को मिली सफलता, चोरी की चार मोटरसाइकल व 13 मोबाइल सहित ढाई लाख रुपए का मश्रुका बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री शंकरसिंह पटेल के मार्गदर्शन तथा बुदनी थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा एक शातिर चोर को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी का मशरूका 04 मोटर साईकल एवं 13 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 13 .10 .2020 को वाहन चेकिंग के दौरान व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 05 mf 0482 को सर्च किया गया जिसमें चालक द्वारा सही जवाब नहीं देने पर पतारसी की गई जिसमें वाहन मालिक मेवा लाल पिता घनश्याम निवासी इटारसी से संपर्क किया जिसने करीब 4 दिन पहले गाड़ी चोरी होना बताया एवं मोटरसाइकिल की तलाश करना बताएं जिससे आरोपी प्रवीण उर्फ प्रदीप मीणा पिता रामविलास मीणा उम्र 23 साल निवासी गोंदल वाड़ा तहसील बाबई जिला होशंगाबाद पर चोरी का संदेह होने से धारा 41(1- 4 )सीआरपीसी 379 आईपीसी में आरोपी से उक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जाकर पुलिस रिमांड लिया गया लिया व दिनांक 15.10. 2020 को आरोपी प्रवीण उर्फ प्रदीप मीणा पिता रामविलास मीणा उम्र 23 साल निवासी गोंदल वाड़ा तहसील बाबई जिला होशंगाबाद से पुनः पूछताछ की गई जिसमें अन्य तीन मोटरसाइकिल व 13 मोबाइल अन्य स्थानों से चोरी करना बताया जिसकी निशानदेही पर आरोपी प्रवीण प्रदीप के किराए का मकान है ग्राम खेड़ा पीली करार से मोटरसाइकिल बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर 11 0891 8346 नंबर एमबीएल 689103 लाल रंग की मोटरसाइकिल स्कूटी लाल रंग की हीरो कंपनी की जिसका नंबर एमपी 37 एस 8084 व 10 Android mobile व 3 कीपैड मोबाइल कुल मशरूका चार मोटरसाइकिल व 13 मोबाइल फोन कीमती 243000/ रुपए की जप्त किया गया । आरोपी से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त अपराध की विवेचना में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा, प्र.आर. 108 रामकृष्ण गौर, वरिष्ठ आर.193 लोकेशरघुवंशी, आर. 375 विध्यासागर, आर. सतीशरणवीर एवं सहा. उ.नि. सुशील पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply