सीहोर: बिलकिसगंज पुलिस ने पकड़ी 65 लीटर कच्ची शराब

सीहोर: बिलकिसगंज पुलिस ने पकड़ी 65 लीटर कच्ची शराब
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव तथा एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन.चैधरी के मार्गदर्शन में अवैध शराब शराब की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान बिलकिसगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामगढ़ एवं बावड़िया में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण एवं विक्रस किया जा रहा हैं । सूचना पर रामगढ़ तथा बावड़िया चोर जाकर ग्राम बावड़िया चोर से आरोपी रेमला भिलाल पिता भेला भिल्ला आयु 50 साल एवं राजू कोरकू पिता धरम सिंह कोरकू 32 साल निवासी ग्राम मुआड़ा थाना बिलकिसगंज के कब्जे से प्लास्टिक की टकी व कुप्पों में भरी 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब व शराब बनाने की सामग्री जिसमें महुआ, जहान, गुड़, भट्टी आदि जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । महुअरा, लहान अनुपयोगी होने से नष्ट किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिलकिसगंज उनि. के.जी.शुक्ला, सउनि. दिनेश सहगल, प्रआर. प्रेम सिंह, जगदीश, राजेश चैहान, मोहित यादव, अभिषेक, सुरेश प्रजापति, प्रेमप्रकाश, सविता मेवाड़ा की सम्पूर्ण कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही ।