Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : बिलकिसगंज पुलिस ने 32 बोर रिवाल्वर एवं 2 कारतूस सहित किया आरोपी गिरफतार

50
Image

बिलकिसगंज पुलिस ने 32 बोर रिवाल्वर एवं 2 कारतूस सहित किया आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के मद्दे नजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस.एन.चौधरी के मार्गदर्शन मे दिनांक 26.03.19 को रात्रि 21.40 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी बिलकिसगंज के.जी.शुक्ला, सउनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि दिनेश सहगल, प्रआर0 173 प्रेमसिंह ठाकुर, आर0113 अभिषेख यादव, आर0 303 माखनसिंह चौहान, सैनिक 306 ज्ञानसिंह, सैनिक 336 रामसिंह मेवाड़ा द्धारा रघु पैट्रोल पम्प के पास से लीलाखाड़ी निवासी रघुनाथ पिता मांगीलाल सपेरा उम्र 41 साल निवासी लीलाखाड़ी थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर के कब्जे से अवैध रुप से रखे एक रिवाल्वर 32 बोर, एवं रिवाल्वर मे लोड दो जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अपराध क्रमांक 68/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!