फंदा टोल टैक्स पर एसएसटी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह जगह लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर लगातार शक्ति बनी हुई है

इसी तारतम्य में आज फंदा टोल टैक्स एसएसटी चेकप्वाइंट पर फिर से एक बार से वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक JH-01-AY-6044 वर्ना एप्पल यलो से 8 बोरियों में 18 लाख रूपये से अधिक के सिक्के बरामद किये हैं ,

पूरी गाड़ी चिल्लर से भरी हुई थी , जांच जारी हैं , उक्त वाहन का ड्रायवर जसंवत पांचोले निवासी रांची हैं एवं वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन के आधार पर नीतू परनानी हैं। गौरतलब है कि फंदा टोल पर इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में राशि पकड़ी जा चुकी है
Leave a Reply