December 5, 2023 6:56 am

सीहोर : प्रमुख सचिव ने की कोविड-19 की विस्तार से समीक्षा दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

प्रमुख सचिव ने की कोविड-19 की विस्तार से समीक्षा

दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

सीहोर 01 अक्टूबर,2020

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल एवं जिले के कोविड प्रभारी सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर कोविड-19 की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में उन्होंने कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन, एक्टिव/पॉजीटिव  व्यक्तियों, डिस्चार्ज व्यक्त्यों सहित होम आईसोलेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी कलेक्टर एवं सीएमएचओ से प्राप्त की। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि गैर शासकीय संगठनों (एन.जी.ओ.), सहित सामाजिक संस्थाओं को कोविड-19 के जागरूकता अभियान से जोडे़। कोविड कंट्रोल तथा कोविड कमांड सेंटर के संचालन की जानकारी कलेक्टर श्री अजय गुप्ता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया से प्राप्त की। होम आईसोलेट किए जा रहे व्यक्तियों की दी जाने वाली कोविड-19 किट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रमुख सचिव को प्रदान की गई। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड तथा डीसीएचसी में पदस्थ स्टॉफ को पर्याप्त प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। फीवर क्लीनिक का संचालन एवं सैम्पल की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने एयर सेप्रेशन यूनिट लगाए जाने का सुझाव दिया तथा इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कोविड-19 से बचाव तथा सावधानियों के लिए कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन गतिविधियां कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों मास्क लगाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जाए। बैठक में समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सेम्पल कलेक्शन प्रभारी, कोविड-29 प्रभारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, एपीडियोमीलॉजिस्ट सहित विभाग के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!