प्रभारी मंत्री श्री अकील पहुंचे मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में
नए जोड़ों को मुबारकबाद देने
बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित कराएं अभिभावक – श्री अकील
प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
सीहोर, 24 फरवरी, 2019
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले की शेरपुर/तकीपुर ग्राम पंचायत में रविवार को प्रात:11 बजे सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक निकाय कार्यक्रम में 128 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। इस मौके पर गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील नए जोड़ों को मुबारकबाद देने पहुंचे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना से आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को मदद प्रदान की जा रही है। अब इस योजना के अन्तर्गत कन्या को 51 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि बेटे और बेटियों दोनों को शिक्षित अवश्य कराएं। शिक्षित युवा ही परिवार के साथ-साथ देश की प्रगति में उचित योगदान दे सकता है।
सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सीहोर द्वारा कराया गया। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। काजी हाफिज मोहम्मद युसूफ अंसारी ने निकाह का खुत्बा पढ़ाया व दुआ की। मंच पर श्री गोपाल इंजीनियर, श्री हबीब खान, श्री शेख जावेद, हाजी अजीज खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री शाहनवाज खान द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री दिलीप जैन द्वारा किया गया।
प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने निकाह समारोह में शामिल होने से पूर्व सैकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए उन्होंने आरओ फिल्टर लगवाने के निर्देश दिए साथ ही छात्रावास परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव भी उपस्थित थे।
Leave a Reply