प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सीहोर में पांच किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण-पत्र
सीहोर, 24 फरवरी, 2019
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के प्रतिकात्मक प्रमाण पत्र पांच किसानों को प्रदान किए गए। उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि सीहोर जिले में कुल 2 लाख 45 हजार 098 किसान ऋण माफी योजना से लाभांवित होंगे जिसमें सहकारी बैंक के 1 लाख 48 हजार 930 ऋणी किसान एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 96 हजार 168 ऋणी किसान शामिल हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम मूड़ला के जाहिद खान, ग्राम कोडियाछीतू के गप्पू खान, ग्राम खामलिया के अचल सिंह, ग्राम बिजोरी के भैयालाल एवं ग्राम निपानिय के प्रहलाद सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
Leave a Reply