Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : पुलिस द्वारा एसएसटी चेक प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान व्यापारी से जप्त किए 15 लाख

43
Image

सीहोर पुलिस द्वारा एसएस टी वाहन चेकिंग के दौरान व्यापारी से जब किए 15 लाख


देवास भोपाल कोरिडोर के बंदर टोल पर लगे एसएसटी पुलिस चेक पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की पुलिस ने व्यापारी महेश तोलानी पिता नारायण दास तोलानी के फॉर्च्यूनर वाहन Fortuner
MP 04 CU 8735 से 15 लाख 34 हजार 200 की नकदी जप्त की है पुलिस द्वारा पूछताछ में पैसे के परिवहन को लेकर संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कार्रवाई की है सीहोर जिले में अब तक की है दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें बड़ी संख्या में राशि बरामद की गई है इससे पूर्व सिद्धिकगंज में वी बड़ी राशि जप्त की गई थी।

पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है और यह एसएसटी पॉइंट की बड़ी सफलता है जिन्होंने महेश तोलानी पिता नारायण दास तोलानी से इतनी बड़ी राशि बरामद की है हम एसएसटी पॉइंट पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हैं

समीर यादव , add.SP,सीहोर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!