पुलिस का अभिनव प्रयास पहली बार एक साथ 70 जवानों ने की कॉम्बिंग गश्त
जिले में पहली बार पुलिस ने अभिनव प्रयास करते हुये एक साथ 70 जवानों से कॉम्बिंग गश्त कराई । मंगलवार की रात को श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़/जांच के लिये सीहोर पुलिस ने संयुक्त रूप से रात्रि के समय नगर में कॉम्बिंग गश्त प्रारंभ की ।
शहर में बढ़ रही चोरी, लूट, नकबजनी की वारदातों को दृष्टिगत रखते हुये मंगलवार की रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त कराई गई , जिसमें लगभग 70 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने गस्त की । इस कॉम्बिंग गश्त के दौरान 09 पार्टी बनाई जाकर पहली पार्टी- लुनिया चौराहा,श्रीराम कालानी, शुगर र्फ्रेक्ट्री, रल्वे स्टेशन सुभाष नगर, दुर्गा कालोनी, दूसरी पार्टी- दुर्गा कालोनी, फारेस्ट कालोनी, डोहीर मोहल्ल, कंजर मोहल्ला, राठौर मोहल्ला, तीसरी पार्टी-अम्बेडकर नगर, मुर्दी मोहल्ला, सुदामानगर, शिवाजी कालोनी, ग्वाल टोली, चौथी पार्टी- हाउसिंग बोर्ड, चाणक्यपुरी, अवधपुरी, वैशाली नगर, पांचवी पार्टी-कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुरा, भोपाल नाका, पार्वती कालोनी, सिंधी कालोनी सुभाष मार्ग, छटवी पार्टी- बढि़याखेड़ी, ब्रहमपुरी, देवनगर, इन्द्रानगर कालोनी, दांगी स्टेट,पारस बिहार कालोनी, सातवी पार्टी-पुख्ता मस्जिद, जमशेद नगर, सिपाहीपुरा, मोरसली मस्जिद , कल्लू मियॉ का होटल, दूल्हा बादशाह, नवी पार्टी- लीसा टाकीज, सराफा, अमर टाकीज, मछली बाजार क्षेत्र में रवाना की गई । इन पार्टियों द्वारा क्षेत्र में रात्रि में घूमते पाये जाने पर आसामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाने लाया गया जिसमें शुभम पिता रवि पटवा निवासी शुगर फ्रेक्ट्र्री सीहोर, अरशद पिता शाहजाद खॉ निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर, नूरउद्दीन पिता शहीद उद्दीन निवासी मुकेरी मोहल्ला गंज सीहोर, मुकेश पिता महेश राठौर निवासी माता मंदिर गंज सीहोर, नरेन्द्र पिता रामकिशन सिसोदिया निवासी चाणक्यपुरी सीहोर, प्रदीप वर्मा पिता बिहारीलाल निवासी गाड़ी अड्डा सीहोर, संजय वर्मा पिता धर्म सिंह निवासी फूलमोगरा सीहोर, अर्जुन पिता अमर सिंह निवासी लसुडि़या परिहार , सुनील सेन पिता प्रभूलाल सेन निवासी इंग्लिशपुरा, अमर सिंह पिता गंगाराम वर्मा निवासी बावडि़या मण्डी, सद्दाम पिता विलाल अंसारी निवासी जमशेद नगर कस्बा सीहोर, इरशाद पिता शेर मोहम्मद निवासी बांसपुरा कस्बा, मुजीम खॉ पिता सगीर खॉ निवासी सैकड़ाखेड़ी, रियाज खॉ पिता रईस खॉ निवासी सैकड़ाखेड़ी, गुफरान पिता अतिम निवासी जमशेद नगर कस्बा सीहोर, तथा शाहरूख पिता शहीद निवासी जमशेदनगर सीहोर, गब्बर पिता भगवत सिंह कोरकू निवासी मुरली, बहादुर पिता भगवत सिंह कोरकू निवासी मुरली, मनीष पूराविया पिता मानसिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड सीहोर हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि इस कॉम्बिंग गश्त में नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मगंल सिंह ठाकरे, एसडीओपी सीहोर श्री एस.एन. चौधरी, नगर निरीक्षक कोतवाली सीहोर श्री मनोज मिश्रा, थाना प्रभारी मण्डी सीहोर श्री युवराज सिंह चौहान के साथ 04 उप निरीक्षक, 11 परीविक्षाधीन उप निरीक्षक, 42 आरक्षक एवं 5 होमगार्ड के सैनिकों के साथ अभिनव प्रयास कर कॉम्बिंग गश्त की शुरूआत की गई ।
