सीहोर : पुलिस अधीक्षक ने थाना आष्टा, जावर, पार्वती क्षेत्र की प्रतिमा विर्सजन एवं रावण दहन स्थलों का भ्रमण किया

*पुलिस अधीक्षक ने किया थाना आष्टा, जावर, पार्वती क्षेत्र की प्रतिमा विर्सजन एवं रावण दहन स्थलों का भ्रमण किया*:-
आज दिनांक पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के साथ आष्टा, जावर एवं पार्वती क्षेत्र में होने वाले दुर्गा जी की प्रतिमा विर्सजन एवं रावण दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर एसडीएम आष्टा श्री विजय मण्डलोई, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री मोहन सारवान एवं तहसीलदार आष्टा श्री सत्नेश श्रीवास्तव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारीगण थाना प्रभारी आष्टा श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन, थाना प्रभारी जावर श्री मदन इवने, थाना प्रभारी पार्वती श्री प्रवीण जाघव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

*साथ पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने जनता से अपील की हैं कि झांकियों के संयोजको की थाना स्तर पर पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिये गये निर्णय

अनुसार निम्न बिन्दुओं का कड़ाई पालन सुनिश्चित करें*:-
* चिन्हित किये गये विजर्सन स्थलों पर ही प्रतिमाओं का विजर्सन करें ।

* जिन विसर्जन स्थलों पर क्रेन से प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई वहॉ केवल क्रेन से विजर्सन करने में सहयोग करें ।
* किसी अन्य स्थान पर प्रतिमाओं का विसर्जन न करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।

* कोविड-19 की गार्डन लाईन के निर्देशों का पालन करें ।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!