सीहोर : पिस्टल एवं 04 कारतूस सहित आरोपी गिरफतार

पिस्टल एवं 04 कारतूस सहित आरोपी गिरफतार :-

     थाना कोतवाली पुलिस ने सैकड़ाखेड़ी से आरोपी साकेत साह पित स्व. श्री नंदकिशोर साहू 55 साल निवासी मकान न. 27 शारदा कालोनी बस स्टैण्ड सीहोर के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल  जप्त किया पिस्टल को चेक करने पर उसमें चार कारतूस लोडेड थे । आरोपी को गिरफतार कर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की हैं । 
    उल्लेखनीय हैं कि आरोपी साकेत साहू द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध पंजीबद्ध होने से उसकी तलाश हेतु थाना प्रभारी कोतवाली मय स्टाफ के उसकी तलाश हेतु उसके घर शारदा कालोनी गई थी जो घर पर न मिलने आरोपी के पुत्र ऋषि साहू को साथ लेकर आरोपी की तलाश की जो सैकड़ाखेड़ी जोड़ की ओर पैदल जाते हुआ दिखा जिसकी पहचान आरोपी के लड़के द्वारा की गई । साकेत साहू को हमराह फोर्स की मदद से सैकड़ाखेड़ी रोड़ा पर मजार के सामने पकड़ा जाकर तलाश जा जाने पर आरोपी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मिली जिसे चेक करने पर पिस्टल लोडेड पाई गई ।

थाना कोतवाली पुलिस ने सैकड़ाखेड़ी से आरोपी साकेत साह पित स्व. श्री नंदकिशोर साहू 55 साल निवासी मकान न. 27 शारदा कालोनी बस स्टैण्ड सीहोर के कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल जप्त किया पिस्टल को चेक करने पर उसमें चार कारतूस लोडेड थे । आरोपी को गिरफतार कर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि आरोपी साकेत साहू द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध पंजीबद्ध होने से उसकी तलाश हेतु थाना प्रभारी कोतवाली मय स्टाफ के उसकी तलाश हेतु उसके घर शारदा कालोनी गई थी जो घर पर न मिलने आरोपी के पुत्र ऋषि साहू को साथ लेकर आरोपी की तलाश की जो सैकड़ाखेड़ी जोड़ की ओर पैदल जाते हुआ दिखा जिसकी पहचान आरोपी के लड़के द्वारा की गई । साकेत साहू को हमराह फोर्स की मदद से सैकड़ाखेड़ी रोड़ा पर मजार के सामने पकड़ा जाकर तलाश जा जाने पर आरोपी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मिली जिसे चेक करने पर पिस्टल लोडेड पाई गई ।

error: Content is protected !!