December 3, 2023 7:37 pm

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राईम कवरेज ।

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राईम कवरेज ।
अवैध अंग्रेजी,कच्ची एवं देशी शराब संहित 22 लोग गिरफतार:


पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार श्री एस.एस.चैहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी, कचची एवं देशी शराब रखे पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये 22 लोगों को गिरफतार किया हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने जहांगीरपुरा निवासी दिनेश पिता रामदयाल लोधी के कब्जे से 59 क्वाटर देशी, मण्डी पुलिस ने ग्राम बकतल निवासी धर्मेन्द्र पिता देवी सिंह धनगर के कब्जे से 22 क्वाटर देशी, ग्राम छापरी निवासी विजय सिंह पिता केसर सिंह मेवाड़ा के कब्जे से 17 क्वाटर, ग्राम गुड़भेला निवासी बाबू खाॅ आ. कासम खाॅ के कब्जे से 17 क्वाटर देशी, अहमदपुर पुलिस ने ग्राम पीलूखेड़ी निवासी राजेन्द्र मेवाड़ा पिता विश्राम मेवाड़ा के कब्जे से 12 लीटर कच्ची, मुगलखेड़ी थाना कुरावर जिला राजगढ़ निवासी संजू मोगिया पिता जमना प्रसाद मोगिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, दोराहा पुलिस ने ग्राम चैकी नवीपुर निवासी इमरतलाल पिता मनोहरलाल मीणा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, बिलकिसगंज पुलिस ने ग्राम बीलखेड़ा निवासी राधेश्याम पिता हरिसिंह बारेला के कब्जे से 11 लीटर कच्ची, आष्टा पुलिस ने ग्राम कोठरी निवासी विनोद पिता प्रेम सिंह मालवीय के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, जावर पुलिस ने नाईपुरा जावर निवासी रमेश पिता गुलाब सिंह मोगिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, सिद्धिकगंज पुलिस ने बड़खोला निवासी राजेश पिता करन सिंह भील के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, पार्वती पुलिस ने ग्राम चिन्नौटा निवासी जीवन सिंह पिता मांगीलाल नाथ के कब्जे से 11 लीटर कच्ची एवं 15 किलोग्राम महुआ जहन, नसरूल्लागंज पुलिस ने सिंगपुर निवासी मुकेश पिता रामनारायण प्रजापति के कब्जे से 21 क्वाटर देशी एवं 5 बोतल अंग्रेजी शराब, इछावर पुलिस ने ग्राम बरखेड़ा कुर्मी निवासी अजीत राठौर पिता गोरेलाल राठौर के कब्जे से 18 क्वाटर, ढाबलाराय निवासी पूरन सिंह पिता भवानी सिंह मालवीय के कब्जे से 20 क्वाटर, शाहपुरा निवासी बाबूलाल पिता अजब सिंह मालवीय के कब्जे से 22 क्वाटर, गोपालपुर पुलिस ने ग्राम डोबा निवासी भागीरथ पिता रामेश्वर जाट के कब्जे से 15 क्वाटर, घोघरा निवासी रामदेव पिता श्यामलाल पंवार के कब्जे 16 क्वाटर , बुदनी पुलिस ने जर्रापुर लाल सिंह पिता शंकरलाल जाटव के कब्जे से 10 लीटर कच्ची, रेहटी पुलिस ने ग्राम आमडोह निवासी राजेश पिता शैतान सिंह के कब्जे से 13 लीटर कच्ची, शाहगंज पुलिस ने बकतरा निवासी प्रकाश पिता सीताराम बरउआ के कब्जे से 35 क्वाटर देशी, थाना श्यामपुर पुलिस ने मुख्त्यारनगर निवासी असलम खाॅ पिता रस्सू खाॅ को गिरफतार कर उसके कब्जे से 17 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने पर दो मामले दर्ज
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वाले दो लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की हैं ।
जानकारी के अनुसार नसरूल्लागंज पुलिस ने बजरंग कुटी रोड नसरूल्लागंज में मो. राजा पिता मो. साकिर 24 साल को शासकीय रोड किनारे शासकीय बिजली के खम्बे पर भारत मेरिज गार्ड लिखा बोर्ड लगा रखा था । आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करना पाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण अधि. की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार जे.पी. मार्केट नसरूल्लागंज में नंदगंव निवासी मुकेश पिता प्रेमनारायण प्रजापति 32 साल द्वारा शासकीय बिजली के खम्बे पर रजनी बूठ हाउस का स्टीकर लगा रखा था आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करना पाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण अधि. की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई ।

अवैध हथियार रखने वाले 08 गिरफतार
सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर थाना कोतवाली पुलिस ने लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी संजीव पिता संतोष पंवार 21 साल, दुर्गा कालोनी सीहोर निवासी रवि पिता कन्छेदी कोली,देवनगर कालोनी सीहोर निवासी महेश उर्फ लखन मालवीय आ. कालूराम मालवीय एवं थाना जावर पुलिस ने वक्का सहित बनखेड़ा निवासी अर्जुुन राणा पिता पर्वत सिंह सैंेधव , थाना बुदनी पुलिस ने छुरी सहित अशोक नाथ उर्फ कल्लू पिता ओमप्रकाश निवासी सेमली अरजन जिला होशंगाबाद, सिद्धिकगंज पुलिस ने छुरी सहित मौजीराम आ. मोतीराम निवासी हाट पिपलिया,पार्वती पुलिस ने दुरी सहितग्राम दुपाड़िया खास निवासी कमल सिंह पिता मोतीलाल,थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम बैरागढ़ खुमान निवासी माखन सिंह मेवाड़ा पिता नन्ननूलाल के कब्जे से छुरी सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसे:-
थाना कोतवाली अन्तर्गत माता जी के मंदिर के पास मेन रोड ग्राम थूना के पास अज्ञात कन्टेनर के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये सोनम राजपूत की स्कूटी में टक्कर मारकर घायल कर दिया । रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत भीमपुरा रोड आष्टा के पास टेम्पू क्रमांक एमपी-09-एलएन-1187 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मांगीलाल आ. नननूलाल मालवीय निवासी भीमपुरा की बाइक क्रमांक एमपी-37-एनए-6302 में टक्कर मार दी जिससे मांगीलाल एवं उसके पुत्र मनोज को चोटे आई । पुलिस ने रिपोर्ट पर टेम्पू चालक के विरूद्ध मामला कायम कर जांच में लिया हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!