Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राईम कवरेज ।

27
Image

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राईम कवरेज ।


अवैध अंग्रेजी, कच्ची, देशी शराब जप्त, दस लोगों पर कार्यवाही
लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मंडी पुलिस द्वारा सेमली कलां निवासी देवबगस मेवाड़ा पिता जगन्नाथ सिंह को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना दोराहा पुलिस द्वारा रामनगर काॅलोनी निवासी प्रभुनाथ पिता हिन्दूनाथ को 17 क्वाटर देशी, रामनगर कालोनी दोराहा निवासी दिनेश नाथ पिता कालूराम नाथ 27 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हंै, थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा लोहापठार निवासी अशोक मीणा पिता रामगोपाल मीणा को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना आष्टा पुलिस द्वारा जगन्नाथपुरा निवासी हरि सिंह पिता फतेसिंह मेवाड़ा को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना पार्वती पुलिस द्वारा ग्राम लोरास कला निवासी राहुल पिता राधेश्याम जायसवाल को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना इछावर पुलिस द्वारा ग्राम बिछोली निवासी दिनेश पिता मान सिंह बंजारा को 55 लीटर महुआ की कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना बुधनी पुलिस द्वारा बुधनी निवासी संजय पिता इश्वर दास आहूजा को 25 क्वाटर देशी एवं 10 क्वाटर अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शाहगंज निवासी राजेश पिता शंकरलाल गौर को 16 क्वाटर देशी, बनेटा प्लांट निवासी अशोक पिता राजू उइके 40 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


तीन जुआरी गिरफ्तार
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए आष्टा निवासी पप्पू कुशवाह, कृष्ण कुशवाह एवं रमेश कुशवाह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1010 रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


सटोरिया गिरफतार, 4510/-रूपये जप्त:-
थाना कोतवाली पुलिस ने साई मंदिर गंज सीहोर के पास से मोहित राठौर पिता विनोद राठौर को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर उसके कब्जे से 5410/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही:-
थाना कोतवाली पुलिस ने यात्री प्रतिक्षालय सैकड़ाखेड़ी के पास से ग्राम भैसाखेड़ी निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल 28 साल एवं जगदीश पिता शंकरलाल 25 साल को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफतार:-
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर स्थानीय दोराहा निवासी लोकेश महावर पिता मुंशीलाल महावर को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर एस.एस.टी. चैकिंग पांइट मेहतवाड़ा पर चैकिंग के दौरान कुरावर निवासी पीरज बामनिया पिता संतोष बामनिया क20 साल को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


लूट का मामला दर्ज:-
थाना कोतवाली अन्तर्गत इंग्लिशपुरा सीहोर में रहने वाली एक 49 वर्षीय विवाहिता के गले से दो बाइक सवार लड़कों ने जैन बुक डीपो के सामने सोने की चैन छीन कर फरार हो गये। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित कर पतारसी के प्रयास शुरू कर दिये हैं । जानकारी के अनुसार विवाहिता अपने पुत्र के साथ पैदल जैन मंदिर इंग्लिशपुरा जा रही थी तभी उसके साथ यह घटना घटित हुई ।


आदेश का उल्लंधन करने पर 06 डम्फर चालकों पर कार्यवाही:-
थाना रेहटी पुलिस ने कलवाना नहर के पास से अवैध रूप से रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करना पाये जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी-38-एच- 0334, डम्फर क्रमांक एमपी-09-केडी-8128, डम्फर क्रमांक एमपी-40-जीए-0554, डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-2925, डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-2909, डम्फर क्रमांक एमपी -04-एचई-4607 के चालकों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुये डम्फरों को जप्त कर लिया हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!