सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम अपडेट

अवैध हथियार रखने वाले तीन गिरफतार :-
थाना गोपालुपर पुलिस ने गोपालपुर निवासी शाहरूख खान पिता शौकत खान मुसलमान को अवैध रूप से छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना दोराहा पुलिस ने महुआखेड़ा निवासी शेर सिंह पिता मदनलाल अहिरवार को छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना आष्टा पुलिस ने अदालत रोड आष्टा निवासी जितेन्द्र आ. सुरेश राठौर के पास से एक छुरी अवैध रूप से रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
एक दर्जन जुआरी गिरफतार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर अवनर, राजकुमार, आविद खॉ निवासीगण मुकेरी मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1650/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर इंदर सिंह, सोनू मंसूरी, रिषिकेश, शफीक खॉ निवासी डोडी को गिरफतार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । पुलिस ने इनके कब्जे से 750/-रूपये जप्त किये हैं ।
थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर गोपाल कोरकू, आशिक, इमरान, अर्जुन, जयपाल, निवासी रामपुरा कलां को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1810/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सटोरिया गिरफतार :-
थाना इछावर पुलिस ने इछावर निवासी राजकुमार आ. राधेश्याम पारदी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर उसके कब्जे से 480/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली पुलिस ने लीसा टाकीज अंडे की दुकान के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर अंजू उर्फ अजयपिता लाखन सिंह भारती 27 साल को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
किशोरी के साथ दुष्कृत्य, आरोपी हिरासत में –
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामपुरा मे ंरहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ ईमलीपुरा थाना उदयपुरा जिला देवास निवासी रूप सिंह पिता साबूलाल कोरकू ने बहला फुसलाकर ले गया व जबरन उसके साथ दुष्कृत्य किया । किशोरी की रिपोर्ट आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया हैं।
सड़क हादसा :-
थाना दोराहा अन्तर्गत बराड़ी जोड़ के पास श्यामपुर रोड पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-क्यूएल-5365 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये अवतार सिंह दांगी निवासी बराड़कंला की बाइक में टक्कर मार दी जिससे अवचतार सिंह एवं उसके पिता जितेन्द्र को चोटे आई ।
थाना बुदनी अन्तर्गत मेन रोड उंचाखेड़ा के पास अज्ञात बाइक चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे श्रीमति सरिता एवं उसका पति राजकुमार एवं पुत्र सोयम को चोटें आई ।
अलग-अलग कारणों से पांच की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम भिलाई में रहने वाले प्र्रेम सिंह पिता देवा बारेला 36 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नसरूल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
इसी प्रकार एक अन्य हादसे में ग्राम लाड़कुई निवासी नैनी जैन पुत्री आनंद जैन 17 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नसरूलागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम कोठरी निवासी देवकरण पिता बाबूलाल धनावट 35 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम गांजीद निवासी वर्षा पुत्री बने सिंह निमोदा 16 साल को जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 11 नसरूल्लागंज निवासी राहुल आ. शंकरलाल प्रजापति 22 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौन उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

error: Content is protected !!