Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

39
Image

सटोरिया गिरफ््तारः-
थाना कोतवाली पुलिस ने स्थानीय सीहोर निवासी मदन लाल पिता द्वारका प्रसाद को अवैध रूप से सट््टा लिखते पाये जाने गिरफतार कर उसके कब्जे से 100/-रूपये नगदी व सट््टा पर्ची जप्त कर सट््टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

सड़क दुर्घटनायेः-
थाना जावर अन्तर्गत इन्दौर-भोपाल रोड़ खड़ी जोड़ पर टैक्टर क्रमांक एमपी-37 एए-0395 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे नरेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह को चोटें आई आई हैं।
थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत चमेटी जोड़ के पास ट्रक क्रमांक एमपी-48 सीए-0609 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे पवन केवट, मंगल को चोटें आई हैं।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत कोसमी-सिंगपुर के बीच अज्ञात डम्फर चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टैक्टर क्रमांक एमपी-37-एमजी-3546 में टक्कर मार दी जिससे टैक्टर पलट गया और उसमें बैठे 11 लोगों को चोटें आई है। घायलों के नाम इस प्रकार हैः- रामकुवर बाई, नरबदा बाई, शारदा बाई, विक्रम, पारस बाई, कौशल्या बाई, ममता बाई, कला बाई, हिन्दु सिंह, लाड़सिंह, देवकला बाई।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत पाड़लिया जोड़ अहमदपुर बरखेड़ा रोड पर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमपी-4484 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये नैतिक, मीना को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना बुदनी अन्तर्गत मेन रोड पीली करार के पास बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी-04-जीबी-2317 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये विवेक निवासी संजय नगर होशंगाबाद की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना पार्वती अन्तर्गत निपानिया बोरखेड़ा के बीच मेटाडोर 407 क्रमांक एमपी-09-जीएफ-2679 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुये टेक्टर क्रमांक एमपी-42-ए-6494 की ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई परिणामस्वरूप ट्राली में बैठी सवारी को चोटें आई जिसमें सोरमबाई, श्रीमति रामकलाबाई, अयोध्याबाई, कैलाश बाई, रेशमबाई, हेमन्त विश्वकर्मा, गोविन्द्र, कु.किरन, लक्ष्मीबाई, सुशीलाबाई, मंजूबाई को चोटें आई थी ।घायल सभी रामपुरा के निवासी यह लोग बोरखेड़ा ममैरा लेकर जा रहे थे, तभी यह घटना घटित हुई । श्रीमति मंजूबाई पत्नी रामदयाल 40 साल निवासी रामपुरा नेबासा थाना सुनेरा जिला शाजापुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई ।

अलग-अलग कारणों से चार की मौतः-
थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम चितोडि़या निवासी बहादुर पिता हरनाथ सिंह उम्र 50 वर्ष को एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर दौराने इलाज मृत्यु हो गई है। इसी प्रकार ग्राम फ्रीगंज निवासी हीरालाल पिता श्यामलाल उम्र 80 वर्ष को गिर जाने से आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर दौराने इलाज मृत्यु हो गई है। थाना मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कालापीपल निवासी 18 वर्षीय टीना पुत्री लखनलाल वर्मा को गत 01 मई को सर्प के काटने के कारण जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । इसी प्रकार ग्राम भिलाई थाना नसरूल्लागंज निवासी तोर सिंह पिता दूर सिंह 30 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!