सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद :-


थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम खितवार्द व कोसमी के बीच पुलिया के नीचे गत 12 मई के 3 दिन पूर्व से अज्ञात पुरूष उम्र 30-40 वर्ष की लाश पुलिया नीचे मृत अवस्था में पड़ी मिलने की विजय सिंह पुत्र कमल सिंह चौहान निवासी खितवाई द्वारा सूचना दिये जाने पर थाना शाहगंज में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।


फांसी लगाने से ग्रामीण मौत


थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम जोनतला में रहने वाले 24 वर्षीय ललित पिता स्व. सुरेश्या कुमार चौहान ने अज्ञात कारणों के चलते अपने खते में फांसी लगाकर ली । कुवेर सिंह पिता मदनलाल चौहान निवासी ग्राम जोनतला की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।


पांच आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज :-


थाना रेहटी अन्तर्गत गम दिवस रात्रि 9 बजे ग्राम सोयत पुलिया ढाबा के सामने आरोपी बलवीर सिंह लोवंशी, संदीप लोवंशी, दीपक मालवीय, बब्लू, भूरा निवासीगण ग्राम सोयत ने मोहन आ. शिवराज सिंह 32 साल निवासी ग्राम वासुदेव थाना नसरूल्लागंज के साथ बस में टिकट नहीं लेने की बात से आरोपियों ने बस को रोककर मोहन के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। मोहन की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 341,294,323,506,34 भादवि. के तहत मामला कायम कर जांच में लिया गया ।

error: Content is protected !!