Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

6
Image

तृतीय चरण का मतदान कराने के लिये सीहोर पुलिस सतर्क तीन हजार से अधिक पुलिस बल तैनात

    मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री व्ही. के. सिंह प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, निर्भिक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं, जिन्होने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टलरेंस की नीति अपनाने, कानून एवं लोक शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिये लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों के संबंध में विस्तार से निर्देश जारी किये हैं।
 पुलिस मुख्यालय,भोपाल के उपर्युक्त‍ निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिरीक्षक,भोपाल झोन, भोपाल श्री जयदीप प्रसाद के दिशा-निर्देशन तथा उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज,  डॉ. आशीष के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस कप्तान श्री शशीन्द्र चौहान द्वारा जिले में हो रहे अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था नियंत्रण , जन सामान्य  में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस ने सभी तैयारियॉं पूर्ण कर ली हैं। सीहोर पुलिस द्वारा सुचारू रूप से सुदृढ़ चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है ताकि लोगों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना जागृत हो तथा आम जनता निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का उपयोग कर सके।  
  उल्लेखनीय है कि जिले में 12 मई-2019 को विदिशा एवं भोपाल लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः बुदनी, इछावर एवं सीहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना हैं । इन क्षेत्रों के लिये 191 क्रिटिकल तथा 683 सामान्य मतदान केन्द्रों पर लगभग 2000 पुलिस जवान/ विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं । 
      क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष रूप से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, एवं जिला पुलिस बल के सशस्त्रधारी गार्डो को तैनात किया गया हैं तथा 18 क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही/वेव कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।      
     चुनाव व्यवस्था के लिये जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 92 सेक्टर/पुलिस मोबाइलें चलाई जा रही हैं,  सभी मोबाइलें अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखेगी एवं  संबंधित पुलिस थाने/पुलिस नियंत्रण कक्ष के सतत सम्पर्क में रहेगी ।  
    जिले की सीमाओं की नाकांबदी के लिये 20 स्थाई निगरानी दल सतत रूप से कार्य कर रहे हैं, जो बाहरी वाहनों एवं अवांछनीय गतिविधियों की सघन चेकिंग करेगें । इसी तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 12 उड़नदस्ता (एफ.एस.टी) की टीमे धरपकड़ के लिये कार्यरत हैं इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वीडियो निगरानी दल भी मुस्तैद रहेगें, जो हर गतिविधि पर सूक्ष्म निगाह रखेगें । किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित एक्शन एवं नियंत्रण के लिये 20 क्यू.आर.टी. (क्विक रिस्पॉस टीम) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ तैनात की गई हैं । 
    तीनों विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी 12 पुलिस थानों एवं जिला मुख्यालय पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रिजर्व रखा गया हैं। जिसे आवश्यकतानुसार सुरक्षा के लिहाज से निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत तैनात किया जायेगा ।   
    जिले में निर्वाचन क्षेत्र के सभी थानों एवं चौकियों में स्टेटिक सेटों की सुविधा उपलब्ध रहेगी । इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पर्यवेक्षक के वाहन , स्ट्राग रूम स्पेशल पुलिस मोबाइल वाहनों में भी वायरलेस सेट्स की सुविधा उपलब्ध हैं ।
     तृतीय चरण के मतदान हेतु जिले को पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले को आई.टी.बी.पी. की 05 कम्पनी, विशेष सशस्त्र बल की 04 कम्पनी के साथ अन्य बल लगभग 700 पुलिस कर्मी चुनाव व्यवस्था हेतु उपलब्ध हुये हैं तथा जिले से जिला बल एवं होमगार्ड का 1000 पुलिस कर्मियों का बल लगाया गया है। इस तरह सम्पूर्ण सुरक्षा  व्यवस्था में 03 हजार से अधिक  पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
    सम्पूर्ण क्षेत्र में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चैकिंग की जाकर  हर गतिविधि पर सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है। सीहोर पुलिस की जन सामान्य से अपील है कि बाहरी व्यक्ति अनावश्यक क्षेत्र में न रूकें, असुविधा से बचने के लिये आदर्श आचार संहिता एवं कानून का पालन कर पुलिस को सहयोग करें। 

परिवर्तित मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था


लोकसभा चुनाव-2019 की दिनांक 11 एवं 12 मई.2019 को चुनाव सामग्री वितरण एवं ई.वी.एम. के जमा होने के दौरान पॉलीटेकनिक कॉलेज सीहोर में निम्नानुसार ट्रेफिंक पार्किग व्यवस्था बनाई गई हैं ।
पार्किग व्यवस्था


शासकीय कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मी के वाहनो की पार्किग :-


दिनांक 11.05.2019 एवं 12.05.2019 को सामग्री वितरण के लिये आने वाले शासकीय कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियो के वाहनों की पार्किग चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय (डिग्री कालेज) में रहेगी।
2- सीहोर विधानसभा क्षेत्र के वाहनों की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को पॉलीटेकनिक कालेज के पीछे से नव निर्मित डामर रोड होते हुये महिला पॉलीटेकनिक छात्रावास के बगल वाले खेल मैदान में होगी।
3- इछावर विधानसभा क्षेत्र के वाहनां की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को आवासीय खेल संस्थान के परिसर के मुख्य द्वार से प्रवेश कर मैदान में पार्किग किये जायेगे ।
4- बुदनी विधानसभा क्षेत्र के वाहनों की पार्किग :-
दिनांक 12.05.2019 को भोपाल नाके से आवासीय परिसर के पिछले हिस्से के मैदान में पार्क की जायेगी ।


परिवर्तित मार्ग व्यवस्था


सैकड़ाखेड़ी जोड़ से श्यामपुर-दोराहा की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिये डायवर्शन :-
पोस्ट आफिस चौराहा से अस्पताल चौराहा, कोलीपुरा तिराहे से होकर मंत्री पेट्रोल पम्प के बगल से गणेश मंदिर रोड होकर शुगर फ्रेक्ट्री चौराहा से मण्डी ओवर ब्रिज होते हुये श्यामपुर-दोराहा जा सकेगें ।

फंदा से प्रवेश कर सीहोर की ओर आने वाले वाहनों हेतु डायवर्शन :-
इस मार्ग से आने वाले वाहन हाउसिंग बोर्ड रेल्वे फाटक से पहले दाहिने ओर से मुरली ग्राम रोड से होकर मण्डी तिराहा पहुंचेगें ।

नोटः- उक्त डायवर्शन व्यवस्था दिनांक 11.05.2019 को आवश्यकता पड़ने पर लागू की जायेगी तथा दिनांक 12.05.2019 को शाम 6.00 बजे से लागू होगी ।

 आप सभी पुलिस को सहयोग करें एवं परिवर्तित मार्ग एवं यातायात व्यवस्था के नियमों का पालन करें । 

सड़क हादसा :-
थाना जावर अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड सुमित ढाबा के सामने इनोवा कार क्रमांक एमपी-09-एसके-0077 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये चेतन सिंह पिता पूरन सिंह 45 साल निवासी मेतवाड़ा की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
फांसी लगाने से ग्रामीण की मौत :-
थाना पार्वती अन्तर्गत आने वाले ग्रासम पगारियाराम में रहने वाले 50 वर्षीय बापूसिंह पिता लाल सिंह मिवाल ने अज्ञात कारणों के चलते आम के पेड़ से फांसी लगा ली । गा्रम पगारियाराम निवासी दिलीप मकवाना की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!