अवैध शराब जप्त, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तारः-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पचामा निवासी रजनीश गौर पिता बलवंत सिंह गौर को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस द्वारा सिराड़ी निवासी कमलेश पिता मानसिंह वंशकार को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा सागोनी निवासी जयराम पिता रणजीत सिंह जांगड़ा को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद््दीकगंज पुलिस द्वारा बांदा की सामरी निवासी राहुल पिता गजराज सिंह मालवीय को 4 लीटर महुआ की कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा बुधनी घाट निवासी दिनेश पिता अमर सिंह को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा डुगरिया निवासी सीताराम पिता बारेला टेकम को 32 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर गिरफ्तार :-
थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर पारदीखेडी निवासी पप्पू पिता दरया सिंह मालवीय को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-क, के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटनाः-
थाना मण्डी अन्तर्गत शेखपुरा जोड के पास ट्रेक्टर चालक ने अपना ट्रेक्टर तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वीरेन्द्र मालवीय तथा विशाल को चोटें आई आई हैं।
थाना पार्वती थाना अन्तर्गत चिन्नोटा जोड़ के पास इन्दौर भोपाल रोड पर आयसर क्रमांक एमपी-13-जीए-8065 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये शेर सिंह मालवीय की एवं विक्रम सिंह तथा अमर सिंह को चोटें आई । पुलिस ने शेर सिंह की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया हैं ।
सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

Leave a Reply