Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

41
Image

सम्पत्ति विरूपण के तहत मामला दर्ज :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने आरोपी दिनेश साहू आ. सुखलाल 26 साल निवासी अरजपुरा जिला रायसेन के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन कर बिजली के खम्बे पर मुद्रा लोन योजना का पम्पलेट बिना अनुमति चिपकाना पाया जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई हैं ।

देशी अवैध शराब जप्त, चार आरोपी गिरफ्तारः


लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत
थाना अहमदपुर पुलिस ने ग्राम दुरगांव निवासी मांगीलाल पिता श्रीलाल तंवर को 20 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस ने स्थानीय दोराहा निवासी नारायण पिता नन्नूलाल को 18 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुदनी पुलिस ने ग्राम पीलीकरार निवासी मुकेश पिता अनोखीलाल मेहरा को 17 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस ने ग्राम बनेटा मंडावन निवासी फूलसिंह पिता मिट्टूलाल मीणा को 16 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


चार जुआरी गिरफतारः-


थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर मुइनउद्दीन, नासिर, मोहम्मद अरशद, इसरार निवासी किला आष्टा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1000/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सड़क हादसों में चार घायल :-


थाना श्यामपुर अन्तर्गत एनएच-12 हिंगोनी जोड़ श्यामपुर के पास बोलेरो क्रमांक एमपी-04-जीबी-2195 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये इन्दर सिलरावट निवासी आमापुरा थाना नरसिंहगढ़ की बाइक में टक्कर मार दी जिससे इन्दर व उसके चाचा एंव कमल को चोटें आई ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत दुर्गा मंदिर चौराहा नसरूल्लागंज के पास बोलेरो क्रमांक एमपी-43-बीडी-0156 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये मनोज निवासी वासुदेव के ससुर रामअवतार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

करंट लगने से युवक की मौत :-


थाना आष्टा अन्तर्गत इन्द्रा कालोनी आष्टा में रहने वाले 28 वर्षीय विजेन्द्र पिता देवबग्स मालवीय को गत दिवस सुबह 7 बजे बिजली का करंट लगने के कारण उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!