सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

कच्ची एवं देशी अवैध शराब जप्त, पांच आरोपी गिरफ्तारः-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना मण्डी पुलिस द्वारा चितावलिया हेमा निवासी अशोक पिता कुमेर सिंह मेवाड़ा को 15 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा स्थानीय श्यामपुर निवासी जगदीश खटीक पिता बाबूलाल को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा कुलांसकला निवासी भगवान सिंह पिता छतर सिंह ठाकुर को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद््दीकगंज पुलिस द्वारा ग्राम बांदरियाहाट निवासी संजय पिता मंदरूप सिंह मालवीय को 4 लीटर महुआ की कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा स्थानीय निवासी संजय पिता रोधेश्याम मालवीय को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध हथियार सहित दो गिरफ््तारः-
थाना कोतवाली पुलिन ने अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर पुराना बस स्टेण्ड सीहोर निवासी खेमराज रायकवार पिता लक्ष्मीनारायण को गिरफ््तार आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर देहरी निवासी राजा उर्फ राजेश पिता जमना प्रसाद मीणा को गिरफ््तार आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दो सटोरिया गिरफ््तारः-
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से सट््टा लिखते पाये जाने पर टोलकाखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह पिता करण सिंह ठाकुर को नगदी 600/- रूपये तथा सट््टा पर्ची सहित गिरफ््तार कर सट््टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से सट््टा लिखते पाये जाने पर कस्बा जावर निवासी दिलीप खत्री पिता मनोहर खत्री को नगदी 150/- रूपये तथा सट््टा पर्ची सहित गिरफ््तार कर सट््टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
तीन जुआरी गिरफ््तारः-
थाना आष्टा अन्तर्गत अवैध रूप से ताश पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए काछीपुरा आष्टा निवासी भोला यादव, जगदीश श्रीवास्तव एवं तरूण चौहान को नगदी 2230/- रूपये तथा ताश पत्तों सहित गिरफ््तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली सीहोर पुलिस ने पुराना बस स्टैण्ड सीहोर निवासी खेमराज रायकवार पिता लक्ष्मीनारायण 30 साल को जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने पर कार्यवाही की हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि खेमराज के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा 22.11.2018 को 06 माह के लिये जिला एवं सीमावर्ती जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश पारित किये गये थे, किन्तु उसके बावजूद भी अनावेदक जिले की सीमा में प्रवेश कर शहर में धुमता पाया जाने पर गिरफतार कर जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने की धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की हैं।
अवैध रूप से रेत का परिवहन कर आदेश का उल्लंधन करने पर 9 डम्फर चालकों पर कार्यवाही :-
थाना गोपालपुर पुलिस ने थाना के सामने से डम्फर क्रमांक एमपी-09-6269, एमपी-09-एचजे-9369, एमपी-09- एचजे -9269, एमपी-09-एचएच-6369,एमपी-09-जीजी-2006, एमपी-09-एचएच-5908,एमपी-41-एचए-1739,एमपी-41-एचए -1554, एमपी-41-एचए-1407 के चालक द्वारा जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर प्रतिबंधित समय में डम्फरों से रेत का परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही की हैं ।
नरवाई जलाने पर पिता-पुत्र,पत्नी पर कार्यवाही :-
थाना रेहटी अन्तर्गत अर्जुन सिंह का खेत ग्राम सतराना में आरोपी कैलाश, कैलाश की पत्नी, गोविन्द्र पिता कैलाश निवासी सतराना द्वारा अपने खेत में नरवाई में आग लगाई जिससे अर्जुन सिंह पिता बालाराम कीर के खेत की नरवाई में भी आग लग गई परिणमस्वरूप अर्जुन सिंह के 56 पाइप जल गये । रिपोर्ट पर थाना रेहटी में भादवि. की धारा 188, 427, 34 भादवि. के तहत मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
सड़क दुर्घटनाः-
थाना आष्टा अन्तर्गत जताखेड़ा जोड़ इन्दौर भोपाल रोड़ पर मोटर साइकिल चालक गोविन्द पिता घीसीलाल बलाई निवासी घेंघी ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये धन सिंह पिता हनुमत सिंह उम्र 53 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई हैं।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
थाना रेहटी अन्तर्गत आनेवाले ग्राम काठरा पीपलिया निवासी देवीसिंह उर्फ मोहन सिंह पिता प्रहलाद उम्र 42 वर्ष की एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
थाना इछावर अन्तर्गत आनेवाले ग्रामखैरी निवासी विष्णु पिता रामसिंह खाती उम्र 32 वर्ष बिजली का करंट लग जाने से इछावर अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहॉं उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत झरखेड़ी मं रहने वाले धन्नालाल पिता लालजी राम 85 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर सिद्धिकगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम अलीपुर में रहने वाले कमल सिंह के 8 वर्षीय पुत्र अर्जुन की लोहार सिंह के कुआ अलीपुर में गिररने से पानी में डुबने के कारण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।