सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज
अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तारः-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब/अवैध हथियार की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना पार्वती पुलिस द्वारा बरखेड़ा निवासी अशोक कुशवाह पिता वीरभान सिंह कुशवाह को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा बुधनी ईमरान खां पिता रमजान खां को 26 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने सार्वजनिक स्िान पर छुरा रखे पाये जाने पर बस स्टैण्ड नसरूल्लागंज से देवेन्द्र पुरी पिता सुरेश पुरी निवासी नर्वदा कालोनी नसरूल्लागंज को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
पु़त्र ने किया पिता पर जानलेवा हमलाः-
जावर थाना अन्तर्गत आने वाले मोगियापुरा में रहने वाले राधेश्याम पिता नरवत सिंह मोगिया के साथ मोगियापुरा जावन निवासी चिक्कू मोंगिया पिता राधेश्याम मोगिया ने उधारी का पैसा मांगने की बात पर से लोहे की टामी से सिर में प्रहार कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई । राधेश्याम की रिपोर्ट पर मामल कायम कर जांच में लिया गया है।
सड़क हादसे :-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम नंदगांव पुलिया के पास बइक क्रमांक एमपी-37-एमजे-4632 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सुनील पिता श्रीराम पंवार निवासी हाथीघाट की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे सुनील को चोटें आई।
इसी प्रकार डीसीबी बैंक के पास नसरूल्लागंज में बिना नम्बर की सफेद कार के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये जीवन सिंह आ. हीरालाल मीणा निवासी बड़ोदिया की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मौत :-
थाना दोराहा अन्तर्गत हाउस नम्बर 190 चांदबढ़ छोला रोड भोपाल निवासी रानू उर्फ रणधीर राठार पिता रामसिंह राठौर 27 साल को गत 26 अप्रैल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।

error: Content is protected !!