अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तारः-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना पार्वती पुलिस द्वारा सेवदा निवासी रमेशचंद्र पिता जगन्नाथ मालवीय को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा बाईबोड़ी निवासी दिनेश पिता बद्रीप्रसाद जाट को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा खाण्डाबड़ निवासी रायसिंह पिता नाहरसिंह भिलाला को 45 क्वाटर देशी शराब तथा 7 बोतल बियर सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
अवैध अथियार रखले वाले दो गिरफ््तार :-
थाना बिलकिसगंज पुलिन ने अवैध रूप से एक लोहे की छुरी रखे पाये जाने पर कठोतिया निवासी धनसिंह पिता गुमान सिंह भील को गिरफ््तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से एक लोहे का छुरा रखे पाये जाने पर नसरुल्लागंज निवासी सुभम पिता सुभाष को गिरफ््तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
चार जुआरी गिरफ्तार :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते पाये जाने पर शान्तीलाल पिता मदनलाल, दिनेश पिता विश्राम सिंह दांगी, रवि पिता शिवप्रसाद, जीवन सिंह पिता बने सिंह सर्वनिवासीगण सोंठी को नगदी रूपये 1200 तथा ताश के पत्तों साहित गिरफ््तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत, अन्य चार घायल :-
थाना बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम खारी जोड़ पर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमजी-7045 के चालक मुकेश मीणा ने अपनी मोटर साइकिल को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सड़क से नीचे उतार दी जिससे पीछे बैठे विजय आ. रामलाल मीणा 55 साल नीचे गिर गये , परिणामस्वरूप विजय को आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई है। थाना मण्डी अन्तर्गत नापली जोड़ मण्डी सीहोर के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमक्यू-8510 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए। मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमके 0492 में टक्कर मार दी जिससे पंकज निवासी नागली को चोटें आई हैं। थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत ग्राम नयागांव में कार क्रमांक एमपी-48 सी-6637 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए। सुमित दरोई उम्र 10 वर्ष निवासी नयागांव को टक्कर मार दी जिससे उसको चोटें आई हैं। थाना रेहटी अन्तर्गत ग्रमा सतराना में अज्ञात मोटर साइकिल क्रमांक के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए । मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमक्यू-8034 में टक्कर मार दी जिससे सियाराम पंवार को चोटें आई हैं। थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम कोठरी निपानिया जोड के पास डम्फर क्रमांक एमपी-37 जीए-1596 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए। एक मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे अनवर को चोटें आई हैं।
उपचार के दौरान दो की मौत :-
थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत थाना गोपालपुर के गादलिया ग्राम के वंशी पिता भारसिंह को गत दिवस एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल नसरुल्लागंज भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना पर नसरुल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम देवली निवासी 55 वर्षीय शरीफ खान पिता छितर खान को एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
Leave a Reply