अंग्रेजी एवं देशी, कच्ची अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब सहित आरोपी सलमान पिता अब्दुल लतीफ कुरेशी 30 साल, कोतवाली चौराहा सीहोर निवासी उपदेश पिता गुलाब बी धाड़ी 40 साल को 18 क्वाटर सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना दोराहा पुलिस ने इग्राम झरखेड़ा भोपाल श्यामपुर रोड से ग्यारसपुरा निवासी मेहराव खॉ पिता शाहजाद खॉ बेलदार 50 साल को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने सोहनखेड़ा निवासी 26 वर्षीय गोविन्द्र डेहरिया पिता नरवद सिंह डेहरिया को 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने छिंदगांव कस्बा निवासी श्रवण पिता अनोखीलाल कुशवाह को 18 बोतल वीयर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । इसी प्रकार नीलकंठ रोड नसरूल्लागंज से छिंदगांव कस्बा निवासी अजय सिंह आ. श्यामलाल कुशवाह को एक पेटी वीयर एवं 10 क्वाटर देशी, मण्डी निवासी मनमोहन पिता हीरालाल केवट को 20 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली पुलिस सार्वजनिक स्थान शराब का सेवन करते पाये जाने पर बादल रजक पिता मदनलाल रजक 23 साल निवासी पनीर फेक्ट्री के पास पिपलिया मीरा को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले आधा दर्जन गिरफतार:-
थाना रेहटी अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर विक्रात पिता विमल भदौरिया निवासी बोरी,नसरूल्लागंज पुलिस ने छुरा सहित नसरूल्लागंज निवासी पृथ्वी राज पिता मांगीलाल, एवं गोलू आ. मांगीलाल लखेरा, थाना जावर पुलिस ने ग्राम फूडरा निवासी तेज सिंह पिता उमराव सिंह को बक्का सहित, तथा जावर जोड़ से ग्राम फूडरा निवासी मेहरवान सिंह पिता कन्हैयालाल को छुरी सहित, थाना अहमदपुर पुलिस ने सांका श्यामजी (राजगढ़) निवासी लखन धनगर पिता सीताराम को छुरी सहित गिरफतार आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार:-
थाना रेहटी पुलिस ने नकटी तलाई निवासी सुन्दरलाल पिता बद्री प्रसाद को अवैध रूप से सट्टा पर्ची जप्त कर उसके कब्जे से 770/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा:-
थाना कोतवाली अन्तर्गत अनोखी की दुकान के पास ग्राम बरखेड़ी के पास अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रंजीत के पुत्र की सायकल में टक्कर मार दी जिससे अकाश उम्र 125 साल एवं सुमित उम्र 14 साल घायल हो गये । रंजीत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना जावर अन्तर्गत ग्राम अतरालया भावखेड़ा रोड पर पिकअप वाहन क्रमांक उमपी-41-जीए-25436 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्र्रमांक एमपी-37- एमएच-6473 में टक्कर मार दी जिससे प्रहलाद, कमलाबाई को चोटें आई ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत कालाजी महाराज मंदिर के सामने चरनाल के पास बाइक क्रमांक एमपी-एमपी-04-एनएक्स-3337 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये 19 वर्षीय युवती प्रियंका को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज:-
थाना दोराहा अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमरोद हाल- देवली थाना मण्डी सीहोर में रहने वाली एक 24 वर्षीय विवाहिता श्रीमति सुलोचना वबाई ने अपने पति महेन्द्र मेवाड़ा एवं सास कृष्णा बाई तथा ससुर सुखराम मेवाड़ा के विरूद्ध दहेज में 4 लाख रूपये की व मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित किया । विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत 10 बागले नम्बर 2 स्टाफ कालोनी गोहाटी (असम) हाल-राजोरिया मोहल्ला गंज सीहोर निवासी श्रृद्धा राठौर(गुप्ता) ने अपने पति नवीन गुप्ता, सास तृष्णा गुप्ता, ससु सत्यदेव गुप्ता, चाचा ससुर अरविन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता के विरूद्ध दहेज में 20 लाख रूपये न लाने की बात पर से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था । विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
करंट लगने से बालक की मौत:-
थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामदासी में रहने वाले जीवन सिंह सेधों के 17 वर्षीय जसपाल को करंट लगने के कारण उपचार हेतु अस्पताल इछावर लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना शाहगंज अन्तर्गत नानपोन थाना वाड़ी जिला रायसेन में रहने वाले प्रियेश पिता भभूती किरार 15 साल एवं प्रियांश आ. रेवती किरार 16 साल निवासी सिरवाड़ की आज सुबह ग्राम नांदनेर नर्मदा नदी के पुल के नीचे का घाट पर डुबने से मौत हो
Leave a Reply