सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

वाउण्ड ओवर किये गये 944 व्यक्तियों पर
शांति भंग न करने हेतु रेड कार्ड तामीली कराये गये
लोकसभा चुनाव-2019 के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के ऐसे अपराधी तत्व/असामाजिक तत्व जिनके विरूद्ध धारा 107,116(3)/117, एवं 110 जाफौं. में न्यायालय कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा लोकशांति बनाये रखने के लिये वाउण्ड ओवर किया गया हैं । ऐसे व्यक्तियों को वाउण्ड ओवर की सूचना से अवगत कराने के लिये पुलिस कप्तान सीहोर द्वारा सूचना पत्र (रेड कार्ड) छपवाया जाकर जिले के सभी थानों को भेजे गये थे । जिनमें से थाना कोतवाली सीहोर द्वारा 70, मण्डी द्वारा 07, दोराहा द्वारा 10, अहमदपुर द्वारा 04, श्यामपुर द्वारा 74, बिलकिसगंज द्वारा 32, आष्टा द्वारा 37, जावर द्वारा 114, सिद्धिकगंज द्वारा 40, इछावर द्वारा 110, नसरूल्लागंज द्वारा 250, रेहटी द्वारा 51, बुदनी द्वारा 40, शाहगंज द्वारा 30, गोपालपुर 15, तथा थाना पार्वती द्वारा 50 कुल 944 व्यक्तियों को उक्त रेड कार्ड सूचना पत्र तामील कराकर अवगत कराया गया हैं कि यदि उनके द्वारा पुनः शांति भंग की जाती हैं तो जेल में निरूद्ध अथवा वाउण्ड जप्ती की कार्यवाही की जावेगी ।
मोटर साइकिल से 180 क्वाटर अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर दो आरोपी गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर नीलकंठ निवासी बंटी उर्फ जितेन्द्र पिता रामचंद्र केवट, गोंदागांव हरदा निवासी हरीशंकर पिता बद्रीप्रसाद को 180 क्वाटर तथा सीडी डीलक्स मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुकेरी मोहल्ला सीहोर निवासी अमित पिता कृष्णा रेकवार को 26 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम जहागीरपुरा निवासी 36 वर्षीय एक महिला को 50 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा सेमलघॉटा निवासी जालम सिंह पिता धन सिंह भिलाला को 25 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
तीन सटोरिये गिरफ्तार
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर ग्राम माथनी निवासी गोविन्दराम पिता रविशंकार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 550 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी सौरभ सिंह पिता प्रेमशंकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2400 रूपये नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर नदी चौराहा सीहोर निवासी सुनील पिता बाबूलालरेकवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1050 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
अवैध हथियार रखने वाले तीन गिरफ्तार
थाना दोराहा पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक लोहे की धारदार छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम पाटन निवासी राजेश उर्फ कल्लू पिता रामसिंह वर्मा को गिरफ्तार कर अर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना रेहटी पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम गुराडि़या निवासी सुरेश पिता पूनमचंद सैनी को गिरफ्तार कर अर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम ईमली खेड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल पुष्पद को गिरफ्तार कर अर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जुआरी गिरफ्तार
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए ग्राम झरखेड़ा निवासी कान्ता प्रसाद पिता जयराम ठाकुर, शिवप्रसाद पिता भागीरथ को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 610 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर कस्बा सीहोर निवासी अंकित पिता जगदीश भावसार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी, के तहत कार्यवाही की है।
ध्वनि प्रदूषण करने वाले पर कार्यवाहीः-
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम जानपुर बावडि़या में डीजे संचालक ग्राम ताजपुर कालापीपल निवासी रोहित पिता लीलकिशन पुरवईया उम्र 20 साल को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन कर डीजे बजा कर ध्वनि प्रदूषण करते पाये जाने पर म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना
थाना आष्टा अन्तर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प आष्टा के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमए-4691 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमए-2262 के चालक मजराम को टक्कर मार दी जिससे उसको चोटें आई हैं।
थाना मण्डी अन्तर्गत बजाज शोरूम चांदवड़ सीहोर के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमएल-6108 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे प्रेमनारायण पिता दरयाव सिंह मालवीय को चोटें आई हैं।
थाना मण्डी अन्तर्गत बजाज शोरूम चांदवड़ सीहोर के पास कार क्रमांक एमपी-09 सीएक्स-7132 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37-एमजी-6108 में टक्कर मार दी जिससे जितेन्द्र मीणा पिता गप्पूलाल मीणा को चोटें आई हैं।
अलग-अलग कारणों से दो की मौत
थाना रेहटी अन्तर्गत भादाकुई निवासी अरूण पिता गोविंद विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लेने से एल.बी.एस. अस्पताल शाहजहांबाद भोपाल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत नसरुल्लागंज निवासी नर्मदा प्रसाद पिता रामअवतार उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लेने से अस्पताल नसरुल्लागंज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!