December 3, 2023 8:32 pm

सीहोर न्यूज़ दर्पण , ” क्राइम कवरेज”।

थाना दोराहा पुलिस ने देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस किये जप्त, आरोपी गिरफ्तार


लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी श्री एस.एन. चौधरी के नेतृत्व में अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दोराहा पुलिस ने झरखेड़ा में रिलायंस जियो टावर के पास से ग्राम मलकारी थाना नजीराबाद निवासी अलील बैग पिता सलीम बैग उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-


थाना पार्वती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर डाबरी निवासी राहुल पिता शिवनारायण सोलंकी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-क, के तहत कार्यवाही की है।

सटोरिया गिरफ्तार


थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर आष्टा निवासी राम पिता अमृत लाल कुशवाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1060 रूपये नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी अलताफ पिता गफ्फार खां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1200 रूपये नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी सतीश पिता शिवनारायण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 550 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी इमरत लाल पिता शिवदयाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी ओमप्रकाश पिता संतोष बैरागी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 350 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर शाहगंज निवासी जीतू पिता किशन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2100 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

अवैध रूप से रेत का परिवहन कर आदेश का उल्लंधन करने पर कार्यवाही :-


थाना रेहटी पुलिस ने इटारसी जोड़ सलकनपुर से डम्फर क्रमांक एमपी-40-बीजी-1609 एवं डम्फर क्रमांक एमपी-40-एचई-3728 के चालक मुकेश पिता बाबूलाल सूर्यवंशी निवासी रातीबढ़ भोपाल तथा विनोद पिता हरी सिंह निवासी बमनई को अवैध रूप से रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही कर डम्फरों को जप्त कर लिया हैं ।

टेंकर पलटने से चालक की मौत


इछावर थाना क्षेत्र में गत गुरूवार को नादान नसरुल्लागंज रोड़ पुलिया के समीप टेंकर क्रमांक एचआर-55 एन-2376 के चालाक महेन्द्र पिता चम्पालाल गाडरी उम्र 26 साल निवासी पार्वती चौकी थाना राधोगढ़ ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटा दिया जिसमें दबने से चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। इछावर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत


कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते माह पिपलानी भोपाल निवासी विशाल पिता लालबहादुर उम्र 24 साल को वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!