Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

49
Image

अवैध शराब जप्त :-
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 15 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर तलवार रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज :-
थाना रेहटी अंतर्गत आने वाले ग्राम भूरीटेक कावड़ निवासी 21 वर्षीय महिला ने थाने आकर ससुराल पक्ष के 06 लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। जिसमें फरियादिया ने बताया है कि उसके ससुराल पक्ष वालों ने दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया है।

सड़क दुर्घटना :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत विन्ध्वासिनी पेट्रोल पम्प सीहोर रोड़ नसरूल्लागंज के पास अज्ञात कार के चालक ने अपनी कार को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घयल कर दिया ।

अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना कोतवाली अंतर्गत हनीफ उर्फ गोलू पिता मजीद शाह उम्र 25 साल निवासी गंज सीहोर की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई है । कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना आष्टा अंतर्गत मेहरबान पिता करण सिंह परमार उम्र 58 साल निवासी ग्राम भंवरा की मौत अज्ञात कारणों से चलते हो गई है। सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बुधनी अंतर्गत अरूण वर्मा पिता शैतान सिंह वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम सोयत की मौत बीमारी के चलते उपचार हेतु जिला अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर बुधनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!