सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

अवैध शराब सहित गिरफ्तार :-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

सड़क दुर्घटना :-
थाना मण्डी अंतर्गत मोगरा जोड़ के पास मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-एमवी-1938 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्टिवा में टक्कर मार दी जिससे एक्वि सवार को चोंटे आई हैं।
थाना दोराहा अंतर्गत एमएच-11 सोनकच्छ के पास अज्ञात ट्रक के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लपारवाहीपूर्वक चलाकर कार क्रमांक एमपी-31-बीए-3191में टक्कर मार दी जिससे 02 व्यक्तियों को चोंटे आई हैं।


थाना सिद्दीकगंज अंतर्गत बस स्टेण्ड ग्राम खाचरोद अंतर्गत कार चालक ने अपनी कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम नकटी तलाई में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-एमवी-8513 के चालक ने अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं ।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!