सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

अवैध शराब जप्त

थाना मण्डी पुलिस द्वारा ग्राम कुन्डी थाना इछावर निवासी विनोद भील पिता रमेश को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा भोजापुरा थाना बैरसिया भोपाल निवासी गजेन्द्र सिंह पिता बिसन सिंह को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना दोराहा पुलिस द्वारा ग्राम गादेर थाना चाचौड़ा गुना निवासी राजेन्द्र पिता हरिनारायण मीना को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ग्राम कादराबाद निवासी उदय सिंह ठाकुर पिता मान सिंह को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा ग्राम रामाखेड़ी निवासी सजन सिंह पिता देव सिंह मेवाड़ा को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना आष्टा पुलिस द्वारा मेवाड़ा कॉलोनी आष्टा निवासी अरबिन्द पिता जसमत मेवाड़ा को 5 बोतल बीयर शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना पार्वती पुलिस द्वारा ग्राम शंभूखेड़ी निवासी मांगीलाल पिता पूरन सिंह बलाई को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना इछावर पुलिस द्वारा ग्राम बिसनखेड़ी निवासी बृजकिशोर पिता मनोहर सिंह नागर को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना रेहटी पुलिस द्वारा डिमावर निवासी कमलेश पिता फूलचंद यादव को 50 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

देशी कट्टा कारतूस सहित जप्त एक आरोपी गिरफ्तार


लोकसभा चुनाव के मद््देनजर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व एसडीओपी एसएस पटेल के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रेहटी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ग्राम जहाजपुरा रोड़ के किनारे से कलकी पिता बृजमोहन कीर उम्र 24 वर्ष निवासी जहाजपुरा के कब्जे से एक अवैध रूप से रखे 12 बोर का देशी कट््टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ््तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा पारित जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर ग्राम में ही घूमते पाये जाने पर जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करने की भी कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक लोहे की धारदार छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम पिपलिया मीरा निवासी भगवान सिंह पिता राम सिंह मेवाड़ा को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद््दीकगंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक लोहे की छुरी रखे पाये जाने पर सिद््दीकगंज निवासी ब्रजेश पिता माखन लाल बगाना को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

दहेज में मांगे एक लाख रूपये तथा मोटर साईकिल


थाना सिद््दीकगंज अन्तर्गत ग्राम गाजना हाल ग्राम गुराडि़या खुर्द निवासी भावना पति संदीप सेंधो उम्र 24 वर्ष ने अपने पति संदीप सेंधो, सास सुनीता सेंधो, ससुर धीरज सेंधो तथा अपनी ननंद रानु निवासी गाजना के विरुद्ध दहेज में एक मोटर साईकिल तथा एक लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया । भावना ने इस प्रताड़ना से तंग आकर थाना सिद््दीकगंज पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर सिद््दीकगंज पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया।

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक को आई चोट


थाना बुधनी अन्तर्गत कमलेश मालवीय की दुकान के सामने पीली करार बुधनी के पास चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी-04 सी.टी. 5075 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल क्रमांक एम.पी.-28 एम.डब्ल्यू-7245 में टक्कर मार दी जिससे अजय यादव पिता छिद््दी लाल उम्र 22 वर्ष निवासी वर्धमान कम्पनी पीली करार को चोटें आई है।


अलग-अलग कारणों से तीन की मौत


थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम चैनपुरा निवासी गब्बर पिता बाबूलाल उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लेने से हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम मोतीपुरा निवासी 45 रोड़सिंह पिता छोटेराम सेहरिया की अज्ञात कारणों के चलते ग्राम मोतीपुरा नदी के पास मौत हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिद््दीकगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम बुराना खेड़ी निवासी 30 वर्षीय रामस्वरूप पिता मोहन नाल को एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!