Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

24
Image

सड़क दुर्घटना :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत रूजन खेड़ी जोड़ के पास अज्ञात लाल रंग के स्वाराज ट्रेक्टर के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर अमजद खां पिता कल्लू खां निवासी ग्राम श्यामपुर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई है।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत ग्राम छिदगांव में जीवन सिंह के खेत के पास अज्ञात काले रंग की अल्टो कार के चालक ने अपनी कार को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर हरिनारायण पिता पूनम चन्द्र कुशवाह निवासी छिदगांव काछी की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।

थाना बुधनी अंतर्गत मिडघाट के पास मिनी ट्रक क्रमांक डीएल-01-एलएफ-6516 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर अचानक ब्रेक लगा कर ट्रक पलटा दिया जिससे ललित पिता श्याम डेहरिया निवासी महावीर सारणी जिला बेतूल की कार में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत नंदगांव बस स्टेण्ड के पास मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-बीए-8469 के चालक ने अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर ईरसाद शाह पिता ईसाक शाह निवासी बरकत कालोनी नसरूल्लागंज की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।


थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत नंदगाव में रामविलास के घर के पास मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-एमएस-1958 के चालक ने अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर सतीश पिता जग्गुलाल शर्मा निवासी नंदगांव की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में चोंटे आई हैं।
थाना पार्वती अंतर्गत रेस्ट हाउस के पास अलीपुर आष्टा के पास डम्फर क्रमांक एमपी-16-एच-1050 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर दिलीप पिता रामलाल बलाई की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे व उसके साथी लाखन पिता गनपत जागाड़ को चोंटे आई हैं।

अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना कोतवाली अंतर्गत सहदेव राठौर पिता छोटेलाल राठौर उम्र 54 साल निवासी इंग्लिशपुरा सीहोर की मौत सल्फास खाने से एमएलबी अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत बलदेव पिता अजब सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी तिलाडिया की मौत ट्रेक्टर पलट जाने से आई चोटों के कारण हो गई है। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बुधनी अंतर्गत आशु घोंसले पिता अबी घोंसले उम्र 12 साल निवासी उंचाखेड़ा आश्रम बुधनी की मौत एक्सीडेंट में आई चोंटो से हो गई है। सूचना पर बुधनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!