Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

49
Image

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर रंजीत राठौर पिता गोवन्दि राठौर निवासी फारेस्ट कालोनी गंज सीहोर को छुरी रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

 


सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गाविन्द पिता रविशंकर मालवीय निवासी मथनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 630/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर पवन पिता दुर्गा प्रसाद गौर निवासी बायां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 520/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जः-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत सदलपुर हाल पाचोर निवासी आशा तेंवर पति शैलेन्द्र तेंवर उम्र 23 साल की रिपोर्ट पर नसरूल्लागंज पुलिस ने पति शैलेन्द्र, सास निम्मा बाई, ससुर महेश तेंवर निवासी पाचोर के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आशा तेंवर ने बताया है कि दहेज की मांग को लेकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया है ।
सड़क दुर्घटना :-
थाना गोपालपुर अंतर्गत गेरेज के सामने ग्राम गोपालपुर में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-एमपी-2935 के चालक ने अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर निक्की उम्र 07 साल निवासी गोपालपुर में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना बुधनी अंतर्गत एनएच-69 बुधनी नगर पालिका के पास मोजिक क्रमांक एमपी-05-एलए-2482 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर सुमित पिता नेताराम पटेल निवासी छोला नगर भोपाल की मेजिक में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना नसरूल्लागंल अंतर्गत निमनागांव की पुलिस के पास ट्रक क्रमांक एमपी-47-एच-0276 के चालक ने अपने वाहन को ताजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोनू पिता रामभरोस पंवार निवासी बरछा थाना खोतेगांव की खड़ी कार में टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठे लखन को चोटें आई हैं।
अलग-अलग कारणों से दो की मौत :-
थाना अहमदपुर अंतर्गत रामबाई पति लक्ष्मीनारायण उम्र 48 साल निवासी कोहेफिजा भोपाल की मौत मोटर साईकिल से गिर जाने से सर्वोत्तम अस्पताल लालघाटी भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। थाना अहमदपुर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना श्यामपुर अंतर्गत रानी पुत्री लोकेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी घाट पलासी की मौत जहर खाने से जिला अस्पताल सीहोर में उपचार के दौरान हो गई है। थाना श्यामपुर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली अंतर्गत रामेश पिता स्व0 पन्नालाल भारती उम्र 48 सालन निवासी इंदिरा कालोनी सीहोर की मौत फॉसी लगाने से हो गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत धीरज सिंह पिता कमल सिंह उम्र 22 साल निवासी लाचोर की मौत फॉसी लगाने से हो गई है। सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पार्वती अंतर्गत तुलसीराम का ढाबा पगारिया घाटी के उपर अज्ञात महिला उम्र करीबन 55 साल की मौत अज्ञात कारणों से हो गई है। सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!