सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

देशी एवं कच्ची अवैध शराब जप्त :-
अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम बिछिया निवासी प्रेमनारायण पिता देवकरण दांगी के कब्जे से 16 क्वाटर, बिलकिसगंज पुलिस ने शालीखेडा निवासी दीपक सिंह पिता जिलादार सिंह बारेला के कब्जे से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफतार :-
थाना बुदनी पुलिस ने माना निवासी पुरूषोत्तम पिता सुखलाल उईके को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2080/- रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अवैध हथियार जप्त :-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरा रखे पाये जाने पर पवन पिता सवाई सिंह मेवाड़ा निवासी बिलकिसगंज को गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
दहेज प्रताडना का मामला दर्जः-
थाना रेहटी अन्तर्गत आने वाले ग्राम बोरी पिपलीया निवासी संध्या पति प्रवीण गौर उम्र 31 साल की रिपोर्ट पर रेहटी पुलिस ने संध्या गौर के पति प्रवीण पिता कमलेश गौर, विष्णु बाई पति कमलेश गौर के विरूद्व दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है, जिसमे संध्या गौर ने बताया है कि उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में 50 हजार की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।
सड़क दुर्घटना :-
थाना मण्डी अंतर्गत राजकुमार ढाबा के सामने सीहोर चौपाल सागर के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर ढाबे के पास खड़े संतोष में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आईं हैं।
नर्मदा नदी में डुबने से एक की मौत :-
थाना रेहटी अंतर्गत तुमडा निवासी 50 वर्षीय मुंशीनाथ पिता कंवर नाथ सपेरा की मृत्यु नर्मदा नदी मे नहाते समय डुबने से हो गई है । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी है ।