December 10, 2023 2:05 am

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

कच्ची अवैध शराब जप्त :-
अवैध रूप से शराब रखे पाये जाने पर थाना गोपालपुर पुलिस ने छीपानेर निवासी बल्लू उर्फ महेश पिता भाईलाल धुर्वे के कब्जे से 08 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफतारी :-
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर सोदान लोधी पिता तुलसीराम लोधी निवासी बरखेड़ा हसन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 430/- व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सडक दुर्घटना :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत सीलकंठ मंडी के पीछे बड़ी टावर लाईन के पास अज्ञात सोनालिका ट्रेक्टर के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर अकलेश पिता मदनलाल केवट निवासी नीलकंठ ठपपर की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई । थाना दोराहा अंतर्गत बडे नाले के पास दोराहा-अहमदपुर रोड पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37- एमआई- 2447 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रहे घनश्याम प्रजापति को टक्कर मार दी, जिससे उसे चोंटे आई । थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत आश्रम के पास अतरालिया में डमफर क्रमांक एमपी-09-एचएच-3371 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर दीपक पिता वीरभान प्रजापति के डमफर क्रमांक एमपी-09-एचजे-9895 मे टक्कर मार दी, जिससे ड्रायवर कमल और क्लीनर को चोटे आई । थाना गोपालपुर अंतर्गत कल्लू के ढाबे के सामने मेन रोड गोपालपुर में अज्ञात मोटर सायकल चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर बलराम पिता देवाजी राजपूत निवासी गोपालपुर की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमडब्ल्यू-7305 मे टक्कर मार दी, जिससे बलराम राजपूत को चोटे आई ।
अलग-अलग कारणों से 02 की मौत :-
थाना मण्डी अंतर्गत छतर सिंह पिता माधों सिंह उम्र 48 साल निवासी ग्राम रायपुरा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से पीपुल्स अस्पताल करोंद भोपाल में उपचार के दौरान हा गई है। सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिद्विकगंज अंतर्गत देहमत निवासी 25 वर्षीय राकेश पित कैलाश मालवीय द्वारा अज्ञात कारणों के चलते फॉसी लगाने से उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर सिद्विकगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!