सीहोर पुलिस ने 3952 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 3192200/-रूपये का जुर्माना बसूल किये
यातायात पुलिस सीहोर एवं जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंधन कराना पाया जाने पर विगत 3 माहों में चालानी कार्यवाही करते हुये 3952 वाहनों से 3192200/-रूपये का संमंन शुल्क बसूल किया गया ।
जानकारी के अनुसार 34 वाहनों की बाड़ी में बिना अनुमति फेरबदल करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 340000/-रू. का संमंन शुल्क, 706 वाहनों पर अनाधिकृत हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर, निर्धारित नम्बर प्लेट न होने पर चालानी कार्यवाही करते हुये 377000/-रूपये का संमंन शुल्क, तथा 3212 वाहनों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंधन करना पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये 2475200/-रूपये संमन शुल्क बसूल किया गया ।
अवैध शराब जप्त, 10 आरोपी गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना मंडी पुलिस द्वारा चितोढि़या हेमा निवासी नंदराम बलाई पिता मोतीलाल बलाई को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस द्वारा जामोनिया खुर्द निवासी भोलाराम पिता चोखीलाल जाटव को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा बिछिया निवासी शाकील खां पिता सईद खां मुसलमान को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा सगोनी निवासी नाथूराम पिता दरयाव सिंह कोरकू को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा बापचा निवासी घनश्याम पिता जगन्नाथ को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस द्वारा गुराडि़या वर्मा निवासी राजेन्द्र सिंह पिता नरबद सिंह बागवान को 18 क्वाटर, एवं कृष्ण विहार लाला बाग इंदौर निवासी रोहित पिता भूपेश राज नानवाटी को 12 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना पार्वती पुलिस द्वारा बड़ी लोरास निवासी मेहरबान सिंह पिता विजय मेवाड़ा को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा निमोटा निवासी अतराम पिता हुसैन बारेला को 115 लीटर कच्ची महुआ की शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शाहगंज निवासी रामसिंह पिता अमरचंद्र बेलदार को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अहमदपुर पुलिस ने भैरूपुरा बैरसिया निवासी साहिद उर्फ सहीद खॉ पिता रसीद खॉ 32 साल को अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी मदिरा सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार :-
थाना कोतवाली सीहोर में तामीली हेतु लंबित वर्ष 2014 के नकबजनी के दो मामलों में फॅरार स्थाई वारंटी रमेशनाथ पिता जालिममनाथ निवासी मोगराराम को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफ्तार
थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से एक लोहे की छुरी रखे पाये जाने पर संकला निवासी कमल अहिरवार पिता गोपीलाल अहिरवार को गिरफ्तार कर अर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर बरखेड़ा देवा निवासी धन सिंह पिता हीरालाल कुशवाह को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफ्तार
थाना नसरुल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर झिरनिया निवासी रामदीन पिता हरिप्रसाद पेठारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
तीन जुआरी गिरफ्तार
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए मैना निवासी अनवर खां, संतोष मालवीय, लाड़ सिंह मालवीय को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 720 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क हादसे में एक की मौत,पांच घायल :-
थाना कोतवाली अन्तर्गत हुये सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वही पांच घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया मीरा पुलिया के पास ट्रक क्रमांक एमपी-04-जीबी-2310 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये टवेरा कार क्रमांक एमएच-48-एफ-0470 में टक्कर मार दी जिससे टवेरा में सवार बाबूलाल प्रजापति की मृत्यु हो गई वही पप्पूलाल, अशोक, ललताबाई लीलाबाई तथा मुन्नीबाई को चोटें आई । मुन्नीबाई को गंभीर चोट आने से भोपाल रेफर किया गया ।
थाना दोराहा अन्तर्गत आटो क्रमांक एमपी-04- आरबी-0861 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये गोर्वधन पिता गोपालाल पासवाल निवासी शेखपुरा परवलिया एवं उसके साथी चांद खॉ को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना श्यामपुर अन्तर्गत अज्ञात बाइक चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये रामस्वरूप मालवीयस निवासी बैरागढ़ खुमान को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना पार्वती अन्तर्गत रूपेटा जोड़ मंदिर के पास ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-41-बीसी-4187 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये विशाल रैकवार की बाइक में टक्कर मार दी जिससे विशाल एवं उसकी मॉ को चोटें आई ।
बाइक से गिरने से आई चोटों के कारण मौत :-
थाना रेहटी अन्तर्गत नीमखेड़ी रोड खेत के पास गत दिवस रात्रि में नीमखेड़ी निवासी दीवानचन्द्र पिता धरमचन्द्र 55 साल की बाईक से गिरने के कारण आई चोटों के कारण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम लोरांसकलां में रहने वाले 30 वर्षीय अम्बाराम पिता हरनाथ सिंह को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना अहमदपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बनखेड़ा में रहने वाले प्रकाश चन्द्र पिता भंवर जी नामदेव 70 साल को आज दोपहर को बिजली करंट लगने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
Leave a Reply