सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

आदेश के उल्लंघन पर कार्यवाही :-
थाना शाहगंज अंतर्गत शाहगंज बख्तरा रोड़ पर प्रतिबंधित समय में रेत का परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी-04-एचई-1957 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना पार्वती अंतर्गत माडर्न डेयरी के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर बोलेरो कार क्रमांक एमपी-04-सीवाय-3137 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर पेड़ में टक्कर मार दी जिससे चालक की मौत हो गई।
थाना आष्टा अंतर्गत कचनारिया जोड़ के पास कार क्रमांक एमपी-09-डब्लूबी-1283 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर आनंद पुत्र कान्ती लाल परमार निवासी आदर्श कालोनी आष्टा को टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना जावर अंतर्गत सेमली बाड़ी जोड़ के पास कार क्रमांकर एमपी-04-सीबी-0276 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर धर्मेन्द्र पुत्र रमेश चंद बलाई निवासी खड़ी थान अवन्तीपुर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
थाना जावर अंगर्तत रामसिंह के ढाबे के सामने दौलतपुर घाटी के पास हार्वेस्टर क्रमांक एचआर-11-जे-4096 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर संजय पुत्र बाबूलाल चौहान निवासी लालघाटी भोपाल की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई व उसके भाई बब्लू पुत्र बालू चौहान उम्र 25 साल की मौत हो गई है।
थाना अहमदपुर अंतर्गत चरनाल में अर्जुन गोड़ के मकान के पास लोडिंग पी-कप के चालक रामगोपाल उर्फ कल्लू प्रजापति निवासी चरनाल ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर अजब सिंह पुत्र दोलतीराम गौर निवासी छतरपुरा की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आई हैं।
सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर नीरज पिता रमेशचंद राठौर निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवही की है।
अवैध शराब जप्त :-
थाना बुधनी पुलिस ने अवैध रूप से 60 लीटर कच्ची शराब रखे पाये जाने पर राजेश पिता बिहारीलाल मांझी निवासी जमुनिया को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत :-
थाना नसरूल्लागंज अंतर्गत पूनिया देवी पत्नी कन्हैयालाल शर्मा निवासी बोरखेड़ी की मौत सर्प दंश के कारण हो गई है। थाना जावर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बिलकिसगंज अंतर्गत आशीष मेवाड़ा पुत्र मोरसिंह उम्र 12 साल निवासी बिलकिसगंज की मौत अज्ञात कारणों के चलते हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई है। थाना बिलकिसगंज पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना गोपालपुर अंतर्गत गंभीर जाट पुत्र बाबूलाल उम्र 38 साल निवासी सीगांव की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई है। गोपालपुर पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!