सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज

अवैध शराब जप्त :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 17 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर प्रीतम परमार पिता शिवप्रसाद परमार निवासी पचामा को गिरफ्तार कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदाना फैक्टरी के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीएच-7066 के चालक ने अपनी कार को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर राहुल पिता अशोक राठौर निवासी गंज सीहोर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे व उसके साथी पप्पू मीणा, रूपेश को चोंटे आई हैं।
थाना दोराहा अंतर्गत प्रतिज्ञा अस्पताल के सामने दोराहा जोड़ के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीडब्ल्यू-9413 के चालक ने अपनी कार को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर अजीज मंसूरी पिता सत्तार खां निवासी श्यामपुर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे व उसकी पत्नि आसमा बी को चोंटे आई हैं।
उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत :-
थाना शाहगंज अंतर्गत चीकली निवासी 32 वर्षीय श्रीमती रमा पत्नी महेश कुमार सोनी की तबियत खराब होने से उपचार हेतु अस्पताल बुदनी भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान रमा सोनी की मृत्यु हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी ।

error: Content is protected !!