Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

102
Image

जुआरी गिरफ्तार :-
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से ताश के पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर सूरज खंगार, महेश कुशवाह, राजेन्द्र कुशवाह, राहुल कुशाह निवासी दोराहा को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से नगदी 1450/- रूपये व ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सटोरिया गिरफ्तार :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर सुनील पिता बाबूलाल रेयकवार निवासी गंगा अश्राम सीहोर को गिरफ्तार करके इसके कब्जे से नगदी 1310/- रूपये व सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर देवेन्द्र पिता कालूराम धनगर निवासी फ्रीगंज बिलकिसगंज को गिरफ्तार करके इसके कब्जे से नगदी 710/- रूपये व 02 सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध शराब जप्त :-
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ की शराब रखे पाये जाने पर संतोष मोगिया पिता देव सिंह निवासी कजलास को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क दुर्घटना :-
थाना जावर अंतर्गत साठ टेकरी तलाई के सामने ग्राम हरनिया गांव के पास कार क्रमांक एमपी-09-सीएल-0806 के चालक ने अपनी कार को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर प्रेम सिंह जामलिया निवासी कल्याणपुरा की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे व दीपक को चोंटे आईं हैं ।
थाना बुधनी अंतर्गत टी.टी.सी. के सामने एनएच-69 बुधनी रोड़ पर अज्ञात मोटर साईकिल चालक ने अपनी मोटर साईकिल तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर मनीष पिता लक्ष्मीनारायण व्यास निवासी गादर की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटे आईं हैं।
थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम गोड़ी गुराडि़या के पास अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तोजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर पैदल जा रही सोनाबाई पति रामसिंह राजपूत निवासी गोड़ी गुराडि़या को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आईं हैं।
थाना मंडी अंतर्गत मुहाली मुगांवली के पास मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-37-एमके-4607 के चालक ने अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर गोपाल लाल पिता मांगीलाल शर्मा निवासी चाणक्यपुरी की मोटर साईकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे उसे व उसके साथी को चोंटे आई हैं।
कुये में डूबने से युवक की मौत :-
थाना सिद्दीकगंज अंतर्गत चेतन पिता सुभाल सिंह पंचोले उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेनियापुरा की मौत कुए के पानी में डूबने से हो गई हैं, थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!