सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

03 जुआरी गिरफ्तारी :-
थाना बुधनी पुलिस ने ताश पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गोपाल, बारूप कुमार, अमन कुमरे निवासी बुधनी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2030/- नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
अवैध शराब जप्त :-
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर चरनाल निवासी प्रमोद गौर पिता घीसीलाल गौर एवं 17 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर कचनारिया निवासी महेन्द्र पिता गोवर्धन गौर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।
इसी तरह थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 16 क्वाटर देशी शराब रखे पाये जाने पर रावणखेडा निवासी रामबाबू पिता अमरसिंह धोबी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।
03 सटोरिये गिरफ्तार :-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बिलकिसगंज निवासी देवनारायण पिता कालू रामधन गौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 2110/- रूपये, एवं निवासी कुरालिया लियाकत खां पिता शेख खां मुसलमान को गिरफतारी उसके कब्जे से 1640/- रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर चरनाल निवासी कामता पिता घीसी गौर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 350/-रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।
अलग-अलग कारणों से तीन की मौत :-
थाना जावर अंतर्गत निवासी मोहरिया थाना बदराव गढ़ा जिला रीवा उम्र 14 वर्षीय प्रियांशु पिता राजेश विश्वकर्मा को एक्सीडेंट में आई चोटों कारण उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान प्रियांशु विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई । सूचना पर जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्वाल टोली सीहोर निवासी 20 वर्षीय राहुल पिता गोरीशंकर महोबिया को एक्सीडेंट में आई चोटों कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान राहुल महोबिया की मृत्यु हो गई है । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना इछावर अंतर्गत खेडीपुरा इछावर निवासी 27 वर्षीय सुरेन्द्र पिता लखन वर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाने से मृत्यु हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।