Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम अपडेट।15/04

51
Image

चार जुआरी गिरफतार :-


थाना मण्डी अन्तर्गत सब्जी मण्डी सीहोर से अवैध रूप से जुआ खेलते हुये धरम पिता लाड़सिंह निवासी जमोनिया, कल्लू पिता राधेश्याम निवासी मण्डी, बने सिंह पिता रामप्रसाद निवासी फंदा, लखन पिता भूरेलाल निवासी मुरली को गिरफतार कर इनके कब्जे से 245/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


अवैध शराब जप्त :-


थाना आष्टा पुलिस ने ग्राम सामरदा निवासी सुनील पिता हरिसिंह मेवाड़ा के कब्जे से 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले तीन के विरूद्ध कार्यवाही :-
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर छुरा रखे पाये जाने पर माना बुदनी निवासी राजेश पिता गोकुल केवट 24 साल, ग्राम उंचाखेड़ा निवासी रधुवीर आ. राम लाल कीर को छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना कोतवाली पुलिस ने रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी नीरज पिता रमेशचन्द्र राठौर को छुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही :-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर इन्दौर नाका सीहोर निवासी राकेश पिता राधेश्याम राठौर 30 साल को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसे में एक मौत, वही पांच अन्य घायल :-
थाना आष्टा अन्तर्गत भाड़ाखेड़ी जोड़ आष्टा के पास अज्ञात कार के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-37-एमआर-5197 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे रतनलाल आ. जगन्नाथ अजा. 45 साल निवासी छानू थाना मिसरोद भोपाल घायल हो गया तथा अम्बाराम की सीहोर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत खनपुरा जोड़ भोपाल रोड खनपुरा के पास वाहन क्रमांक एमपी-04-सीएम-4191 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पवन पिता सुदामा पंवार निवासी निपानिया की बाइक में टक्कर मार दी जिससे पवन एवं पूजा को चोटें आई । एक अन्य हादसे में बिजला जोड़ नसरूल्लागंज के पास अज्ञात ट्रक चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये महेश पिता नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी भारत गार्डन के सामने नसरूल्लागंज की सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना बुदनी अन्तर्गत मजार के पास ग्राम बुदनी के पास अज्ञात बाइक चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये विजय आ. छोटेलाल पंवार निवासी तालपुरा की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।


नदी में डुबने से मौत :-


थाना रेहटी अन्तर्गत नर्मदा नदी आवंलीघाट पर ग्राम दीवटिया रायसेन निवासी विशाल पिता बिदुस मालवीय 19 साल को नर्मदा नदी में नहाते समय डुबने से मौत हो गई। सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सेमलीकंला सीहोर निवासी लाखन सिंह पिता शंभु सिंह मेवाड़ा 40 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण नर्मदा अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!