December 5, 2023 6:45 am

सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।09-04

देशी कट्टा सहित आरोपी गिरफतार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थना रेहटी ने एसडीओपी श्री एस.एस.पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी रेहटी श्री रविन्द्र यादव ने गत दिवस शाम को ग्राम सोयत से मुखविर की सूचना के आधार पर ग्राम अमरावत जिला राससेन निवासी अखलेश पिता दिनेश बाहरी 25 साल को अवैध रूप से 01 देशी रिवाल्वर रखे पाये जाने पर गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध शराब जप्त, 10 लोगों पर कार्यवाही :-
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना मण्डी पुलिस द्वारा कराडि़या निवासी गोविन्द मेवाड़ा पिता अमर सिंह को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस द्वारा मरेठी थाना अहमदपुर निवासी मुबीन पिता इस्माइलल खां को 06 बोतल देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा बिछिया निवासी प्रीतम पिता प्रभुलाल ठाकुर को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा बिछिया निवासी महेश किरार पिता नारायण सिंह को 18 क्वाटर देशी, हनुमान मोहल्ला श्यामपुर निवासी संजय मालवीय आ. कमल सिंह मालवीय के कब्जे से 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा बावडि़या चोर निवासी रेमला भिलाला, राजू भिलाला को 70 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा किलवाडि़या जिला आगर निवासी मेहरवान सिंह पिता देव सिंह सोंधिया को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा किल्लोंर निवासी कृष्णपाल पिता मांगीलाल को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना इछावर पुलिस द्वारा दौलतपुर निवासी लखनलाल पिता रामप्रसाद बनवारी को 25 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा नई बस्ती शाहगंज निवासी नर्मदाप्रसाद पिता कुंजीलाल को 27 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर आकरास तिराहा सीहोर से सेनू बारेला पिता तुलसीराम, लीसा टाकीज चौराहा सीहोर से गंज सीहोर निवासी सतीश रजक पिता नन्नूलाल, नया बस स्टैण्ड सीहोर से नमक चौराहा सीहोर निवासी नितिन अग्रवाल पिता शुभम अग्रवाल, अहमदपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने अहमदपुर निवासी रामफूल पिता बरन लाल हरिजन को गिरफतार आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की हैं ।
जुआरी गिरफ्तार
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए सीहोर मण्डी निवासी सोनू हरिजन पिता राजू, गुलशेर खां, विशाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1150 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर श्रीराम कॉलोनी सीहोर निवासी रामस्वरूप काछी, लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1530 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौतः-
थाना शाहगंज अन्तर्गत तैज जोड़ मेन रोड नपर गत दिवस रात्रि में अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पप्पू उर्फ हेन्त सिंह चौहान 24 साल की बिना नम्बर की बाइक में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत अस्पताल चौराहा सीहोर के पास गत दिवस रात्रि में मोटर सायकल चालक राजेश मालवीय ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये शीला मेवाड़ा को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना बुदनी अन्तर्गत मेन रोड बुदनी के पास गत दिवस दोपहर को स्कूटर क्रमांक एमपी-05-एमयू-1429 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-05-एमएल-6255 में टक्कर मार दी जिससे तेजवीर पिता जयपाल सिंह धुर्वे 40 साल निवासी गडरिया नाला को चोटें आई ।
जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत :-
थाना गोपालपुर अन्तर्गत स्थानीय गोपालपुर निवासी 26 वर्षीय मनीषा पत्नी श्रवण गोस्वामी ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु पल्स अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना शाहगंज अन्तर्गत नई बस्ती शाहगंज निवासी सेनम पुत्री माखन सिंह चौहान 24 साल ने अज्ञात कारणों के चलते आग से जलने के कारण उपचार हेतु चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!