सीहोर न्यूज़ दर्पण क्राइम कवरेज।

सलकनपुर देवी धाम मंदिर सलकनपुर में की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
थाना रेहटी अन्तर्गत सलकनपुर देवी धाम मंदिर विध्याचल पर्वत माला उची पहाड़ी पर मां जियासन देवी का धाम हैं , जहॉ प्राचीनकाल से शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि का मेला लगता हैं । इस मंदिर पर पहुंचने के लिये भक्तों को 1400 सीढि़यों का रास्ता पार करना पड़ता है जबकि इस पहाड़ी पर जाने के लिये कुछ समय पहले सड़क मार्ग भी बना दिया गया हैं जिससे दो-पहिया, चार पहिया वाहन से मंदिर तक पहुंचा जा सकता हैं, यह रास्ता करीब 4.5 किलो मीटर लम्बा हैं । हदिनांक 06.04.19 से 13.04.2019 तक नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवीधाम सलकनपुर में मेले का आयोजन सम्पन्न होगा इस असवर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के नेतृत्व में श्रृंधालुओं को शुलभ दर्शन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था/यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने एवं पार्किग व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से कराने हेतु 03 एस.डी.ओ.पी. सहित लगभग 380 अधिकारी/कर्मचारियों को लगाया गया हैं ।
अवैध शराब जप्त, 03 आरोपी गिरफतार
थाना मंडी पुलिस द्वारा संग्रामपुर निवासी सजन सिंह पिता सवाई सिंह को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा कचनारिया निवासी राजेश पिता मिश्रीलाल मेवाड़ा को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना जावर पुलिस द्वारा रूपेटा निवासी चंदर सिंह पिता देवीसिंह बलाई को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
बोलेरो की टक्कर बाइक सवार घायलः-
थाना इछावर अन्तर्गत गुराड़ी जोड़ नादान के पास बोलेरो कार के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये राजेश की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे राजेश को चोटें आई ।
कुये में डुबने एवं जहरीला पदार्थ खाने से दो की मौत :-
थाना अहमदपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बदरखासानी निवासी 17 वर्षीय नरेन्द्र पिता प्रेमनारायण कुशवाह की गत सुबह दुर्गा प्रसाद मीणा का कुआ ग्राम बदरखासानी में गिरने से डुबने के कारण मौत हो गई । दुर्गा प्रसाद मीणा की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम धामंदा निवासी संतोष पिता लक्ष्मण सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।