सीहोर न्यूज दर्पण 08 अप्रेल क्राईम अपडेट ।
थाना दोराहा पुलिस द्वारा पाटन निवासी रामचरण पिता भवर जी खाती को 06 बाॅटल देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा गुलखेड़ी निवासी जीवन सिंह पिता निर्भय सिंह को 19 क्वाटर देशी, ग्राम गुलखेड़ी निवासी रमेश पिता मोती लाल ठाकुर को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा चीज निवासी अर्जुन पिता धीरज सिंह पवार को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा खटपुरा निवासी मंगल सिंह पिता ईमरत लाल उईके को 25 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा नेतन खेड़ी निवासी नानक राम पिता परसराम को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना कोतवाली पुलिस ने लसुडिया परिहार निवासी राजेश मालवीय पिता बलवंत सिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से 17 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही:-
थाना कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड माता मंदिर के पास गंज सीहोर से फ्रीगंज मण्डी सीहोर निवासी हशिाल रजक पिता हुकुमचन्द्र रजक 23 साल को एवं श्यामपुर पुलिस ने रेड रोज स्कूल के पास से श्यामपुर निवासी प्रदीप मालवीय पिता शिवप्रसाद मालवीय 27 साल को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।
जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने
वाला गिरफतार
थाना रेहटी पुलिस ने गत दिवस रात को मालवीसय की क्रेशर मशीन ग्राम चकल्दी से स्थानीय चकल्दी निवासी अफताब पिता काल्लू खाॅ 21 साल को जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन कर ग्राम में ही धूमते पाये जाने पर गिरफतार कर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की हैं । अफताब को दिनांक 17.12.2018 को 06 माह के लिये जिला एवं सीमावर्ती जिलों से बाहर जाने के आदेश दिये गये थे ।
अवैध हथियार रखने वाले गिरफ्तार
थाना दोराहा पुलिस द्वारा अवैध रूप से लोहे की छुरी रखे पाये जाने पर झरखेड़ा निवासी मोतीलाल पिता जोखीराम को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना रेहटी पुलिस द्वारा अवैध रूप से लोहे की छुरा रखे पाये जाने पर चकल्दी निवासी अफवाब पिता काल्लू खां को गिरफ्तार कर अम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
वनरक्षक के साथ अभ्रद व्यवहार एवं शासकीय कार्य में बाधाः-
थाना इछावर अन्तर्गत वन कक्ष क्रमांक 273 मगरा पसिर कनेरिया में वनरक्षक कनेरिया पर चन्दर सिंह पिता रामप्रसाद जलोदिया द्वारा आरोपी विष्णु प्रसाद आ. हीरालाल बारेला, बिष्णु बारेला की पत्नी निवासीगण मगराटोला बृजिशनगर अवशेष वनोपज को आग के हवाले कर जला रहा था जिन्हें जलाने से मना करने पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलोच कर मारपीट की । रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम कर लिया हैं ।
अलग-अलग कारणों से चार की मौत:-
जिले के विभिन्न थाना अन्तर्गत अलग-अलग कारणों से चार लोगांें की मौत के मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिये हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना दोराहा अन्तर्गत विजय नगर चांदबढ़ भोपाल निवासी हुकुमचन्द्र पिता बलदेव सिंह 50 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
थाना मण्डी अन्तर्गत पोलाहा गैरतगंज जिला रायसेन निवासी संतोष कुमार पिता स्व. रधुवीर सिंह परमार 52 साल को तबियत खराब होने के कारण अस्पताल सीहोर ले जाते समय मृत्यु हो गई ।
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम टीपुपूरा निवासी बबलू आ. खेमा बंजारा 30 साल ने अज्ञात कारणों के चलते घर के सामने सागौन के पेड़ से फांसी लगा ली । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रांरभ कर दी हैं ।
थाना बुदनी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 छैःघरा बुदनी निवासी डोगरा प्रसाद आ. लक्ष्मण प्रसाद कुशवाह 66 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं ।

सीहोर न्यूज दर्पण 08 अप्रेल क्राईम अपडेट ।
by
Tags:
Leave a Reply