सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम कवरेज ।

कार से 68 क्वाटर देशी शराब जप्त, आरोपी गिरफतार
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना पार्वती पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर टिकद थाना तलेन जिला राजगढ़ निवासी ज्ञान सिंह पिता मोतीलाल परमार को अल्टो कार क्रमांक एमपी-39 सी-2461 तथा 68 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा ग्राम झाझनपुरा निवासी ईलाब सिंह उर्फ भाया पिता नारसिंह बारेला को 60 लीटर महुआ की कच्ची देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना बुधनी पुलिस द्वारा न्यू काॅलोनी बुधनी निवासी सुनील पिता पूनमचंद कोरव को 20 क्वाटर देशी शराब साहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शहीदगंज निवासी विनोद पिता नन्हेलाल आदीवासी को 16 क्वाटर देशी शराब साहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट से तहत कार्यवाही की है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर दो गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर बाल विहार मैदान कस्बा सीहोर से मुल्लानी सीहोर निवासी राजेश भारती एवं विजय कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की है।
अवैध अथियार रखने वाला दो गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर हरिजन मोहल्ला गंज सीहोर निवासी दीपक भैरवे उर्फ तन्नू पिता राजेन्द्र भैरवे को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना दोराहा पुलिस ने बस स्टैण्ड दोराहा से नातराखेड़ी निवासी संतोष आ. बद्री नाथ सपेरा 27 साल को छुरी सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफ्तार
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर कुशवाह मोहल्ला अहमदपुर निवासी शहशाह पिता नफीस पठान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 170 रूपये नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सड़क दुर्घटना
थाना कोतवाली अन्तर्गत सैकड़ाखेड़ी जोड़ सीहोर के पास अज्ञात ट्रक चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमआर-2069 में टक्कर मार दी जिससे पवन कुमार पिता जमनाप्रसाद निवासी जमुनिया तथा उसकेे भतीजे आदित्य को चोटें आई हैं।
थाना मण्डी अन्तर्गत ग्राम मुस्करा जोड़ के पास अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमएस-5845 में टक्कर मार दी जिससे शहीद पिता इरफान खां तथा साथ में बैठे आमिर खां को चोटें आई हैं।
थाना सिद््दीकगंज अन्तर्गत आष्टा कन्नौद रोड़ ग्राम खचरोद के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-37 एमएस-3252 के चालक ने अपनी मोटर साइकिल को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुऐ बैलगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे देवेन्द्र पिता बजे सिंह सैंधव तथा अभिषेक को चोटें आई हैं।
थाना नसरुल्लागंज अन्तर्गत बीबीएस स्कूल के पास मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-41 एनबी-6642 के चालक ने अपनी मोटर साइकिल को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुऐ मोटा बाई निवासी बीबीएस स्कूल के पास नसरुल्लागंज उम्र 65 वर्ष को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत महिला पोलेटेकनिक के सामने सीहोर के पास अज्ञात कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये छीपापुर कस्बा सीहोर निवासी अंकित खत्री की बाइक में टक्कर मार दी जिससे अंकित एवं उसके भाई को चोटे आई ।
अज्ञात कारणों के चलते एक की मौतः-
थाना अहमदपुर अन्तर्गत खाईखेड़ा निवासी राजेन्द्र दांगी पिता देवीसिंह दांगी उम्र 35 वर्ष की ग्राम खाईखेड़ा सड़क के किनारे अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत ग्राम पाड़लिया निवासी श्रीमति सविता बाई पत्नी लक्ष्मण इवने 35 साल को अज्ञात कारणों के चलते उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाॅ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।