अवैध हथियार साहित पांच गिरफतार:-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार लेकर घूमते पाये जाने पर पांच लोगों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम खेरी निवासी नंदकिशोर पिता सुंदरलाल वर्मा उम्र 22 वर्ष को बस स्टेण्ड सीहोर से, थाना अहमदपुर पुलिस ने ग्राम मगरदा निवासी महेश पिता धूड़ेलाल अहिरवार उम्र 21 वर्ष को ग्राम मगरदा सातनवाड़ी रोड़ पुलिया के पास से, थाना दोराहा पुलिस ने दोराहा निवासी भूरा उर्म रघुवीर पिता गीता प्रसाद मीड़ा उम्र 40 वर्ष को मदरसा के पास पुल दोराहा से, जावर पुलिस ने ग्राम गाजना निवासी पदमसिंह उर्म पटेल पिता नरवत सिंह धनवाद उम्र 24 वर्ष को वादरिया हाट रोड़ आमला मज्जू जोड़ से तथा पार्वती पुलिस ने राकेश पिता मांगीलाल नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी अलीपुर को अलीपुर चैराहा से अवैध रूप से लोहे की छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच छुरी जप्त कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
अवैध देशी शराब जप्त, सात लोगों पर कार्यवाही :-
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना शाहगंज पुलिस द्वारा चीकली निवासी उमेश पिता भूरेलाल गोड़ को 34 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा ढाबला निवासी संदीप पिता महेश सोनी को 22 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा बमूलिया खीची निवासी तेजसिंह पिता जशरथ सिंह को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना पार्वती पुलिस द्वारा शंभूखेड़ी निवासी नर्वत सिंह पिता छीतू सिंह मालवीय को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थानाा नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा लोकेश पिता बाबूलाल बारेला को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा इटारसी निवासी रेवाराम पिता छीतर जी मालवीय को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा सामरदी निवासी अचल सिंह पिता भगवत सिंह मेवाड़ा को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
आठ जुआरी गिरफ्तार :–
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए थूना कला निवासी विपिन मालवीय, राजेन्द्र वंशकार, मनोहर मेवाड़ा तथा रामस्वरूप वंशकार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1610 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए मण्डी निवासी संजय रेकवार, महेन्द्र राठोर, राहुल तथा राकेश रेकवार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3000 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
सटोरिया गिरफ्तार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर सारंगाखेड़ी निवासी देवकरण पिता हरिराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 580 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना बुधनी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर मीनाक्षा चैक होशंगाबाद निवासी सुरेश पिता देवेन्द्र सिंह जाटव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17720 रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सड़क दुर्घटना
थाना पार्वती अन्तर्गत चैपाटी आष्टा के पास कार क्रमांक एमपी-20 सीबी-3369 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुये सागर निवासी महेश पिता मदन विश्वकर्मा की मोटर सा. में टक्कर मार दी जिससे उसको चोटें आई हैं।
थाना आष्टा अन्तर्गत बुधवारा रोड़ आष्टा के पास कार क्रमांक एमपी-20 सीबी-9825 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाते हुये दरखेड़ा निवासी सचिन पिता अजव सिंह के पैर पर पहिया चड़ा दिया जिसे उसको चोटें आई हैं।
थाना बुधनी अन्तर्गत एनएच-69 मिडघाट बुधनी के पास ट्रक क्रमांक एमपी-07 जी-6627 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मैजिक क्रमांक एमपी-04 जीबी-65460 में टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठे लोगों को चोटें आई हैं।
अवैध रूप से रेत का परिवहन कर आदेश का उल्लंधन करने पर कार्यवाही:-
थाना गोपालपुर पुलिस ने गोपालपुर थाने के सामने से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचएच-6134 एवं डम्फर क्रमांक एमपी-41-एचए-1268 में अवैध रूप से रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही कर डम्फरों को जप्त कर लिये हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने शाहगंज रोड़ पर डम्फर क्रमांक एमपी-09-एचजी-5155 के चालक राजाराम पिता पूणाजी निवासी खुजनेर राजगढ़ को अवैध रूप से रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही कर डम्फरों को जप्त कर लिये हैं ।
थाना गोपालपुर पुलिस ने ग्राम छीपानेर में डम्फर क्रमांक एमपी-37-एचजी-2665 को अवैध रूप से रेत से भरा पाये जाने पर डम्फर को थाने लाते समय रास्ते में अल्टो कार से तीन चार व्यक्ति आये और डम्फर को रोककर खाली करके लेकर भाग गये। पुलिस ने अपराध कायम कार जांच में ले लिया है।
सम्पत्ति विरूपण के तहत मामले दर्ज:-
लोकसभा निर्वाचन 2019 के परिपेक्ष्य में पुलिस ने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। इस कार्यवाही के तहत इछावर पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह ठाकुर नगर पालिका इछावर की रिपोर्ट पर संगम फोटोकाॅपी के संचालक गैदालाल गौसे निवासी इछावर के विरुद्ध वार्ड क्रमांक 15 पिंजारपुरा इछावर में बिजली के पोल पर बिना अनुमति के वोर्ड लगाने पर मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार रेहटी पुलिस ने ग्राम चकल्दी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के बिजली के पोल पर मानव रचना पब्लिक स्कूल मालीवायां का वोर्ड लगा पाये जाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान एक की मौत:-
थाना शाहगंज अन्तर्गत शीलाबाई पति लखनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी मडावन का एक्सीडेंट
Leave a Reply