Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम कवरेज ।

19
Image

सीहोर न्यूज दर्पण क्राईम कवरेज ।
अवैध देशी शराब जप्त, सात लोगों पर कार्यवाही :
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम रोला निवासी अंसार पिता शेख कदीम को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम डूका निवासी मानसिंह पिता शंकरलाल मालवीय, 16 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम बगड़ावदा निवासी कमल सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह मालवीय को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 30 क्वाटर देशी शराब सहित ग्राम तालपुरा निवासी रामगोपाल पिता लखनलाल गौंड को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से 22 क्वाटर देशी शराब सहित मांजरकुई निवासी सुरेश पिता मोतीलाल लोवंशी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना श्यामपुर पुलिस ने मित्तूखेड़ी निवासी सुमेर सिंह पिता राधेश्याम मीणा 26 साल के कब्जे से 17 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने नई बस्ती शाहगंज निवासी बब्लू यादव पिता मुंशीलाल यादव 30 साल के कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर तीन लोगों पर कार्यवाही:-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर लीसा टाकीज के पास से ग्राम बड़नगर निवासी भूरा टाकिया पिता गोपी टाकिया, आमाझिर निवासी प्रहलाद पिता तुलसीराम सिंह, इंदिरा नगर सीहोर निवासी सीताराम पिता रामचरण को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
एक दर्जन जुआरी गिरफतार, 14000/-रूपये जप्त :-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्ते से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये कब्रिस्तान के सामने सीहोर से जुनेद खाॅ, कमरूउद्धीन , आसू अली, नौसाद , इमरान, नईम, मामू निवासीगण कस्बा सीहोर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 12110/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना रेहटी पुलिस ने ताश पत्तों से जुआ खेलते हुये रेहटी निवासी मुन्ने शाह, सज्जू खाॅ, अर्जुन खाती, जितेन्द्र खाती रमेश नाथ को गिरफतरार कर इनके कब्जे से 1900/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सटोरिया गिरफतार:-
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर सलकनपुर निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा 18 एसाल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 270/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर जहाॅगीरपुरा निवासी ताराचन्द्र लोधी पिता कैलाश लोधी 24 साल को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
ट्रेन से गिरने से युवक की मौत:-
थाना बुदनी अन्तगर्बत डाउन रेल्वे लाईन मिडघाट के पास गा्रम बरसा ळथाना इटामा(उ.प्र.) निवासी 21 वर्षीय जियारस अली पिता अकबर अली की आज सुबह ट्रेन से गिरने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!