Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर न्यूज दर्पण क्राइम कवरेज।

5
Image

अवैध शराब जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्यवाही करते हुये थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा लीलाखाड़ी निवासी राजू पिता बाबूलाल गूजर को 26 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस द्वारा आष्टा निवासी दिलीप पिता दौलतराम कुशवाह को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना सिद््दीकगंज पुलिस द्वारा बोंदा की सामरी निवासी अम्बारा पिता मन्दरूप सिंह मालवीय को 4 लीटर कच्ची देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मछवाई निवासी विनोद पिता गणेशराम चौहान को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


अवैध हथियार रखने वाले दो गिरफतार :-


थाना बुदनी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम तालपुरा निवासी प्रदीप पंवार पिता जनसिंह पंवार 31 साल को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने स्थानीय रेस्ट हाउस के पास कृष्ण कुमार गौर आ. पन्नालाल गौर को दुरी सहित गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


जुआ खेलते दो गिरफतार :-


थाना दोराहा पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर ग्राम झरखेड़ा का गोया से कान्ता प्रसाद आ. जयराम ठाकुर, शिवप्रसाद पिता भागीरथ को गिरफतार कर इनके कब्जे से 610-रूपये एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।


सड़क दुर्घटना


थाना पार्वती अन्तर्गत इन्दौर-भोपाल रोड़ चाचरसी जोड़ के पास कार क्रमांक एमपी-04 सीएस-1815 के चालन ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ओंकारेश्वर जिला खण्डवा निवासी जिरोली लाल पिता कैलाश नारायण शर्मा की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे उसको चोटें आई हैं।
थाना पार्वती अन्तर्गत ग्राम चुपाडि़या में मोटर साइकिल क्रमाक एमपी-37 एमजी-8697 के चालक ने अपनी मोटर साइकिल को तेज गति से चलाते हुए फरियादी जितेन्द्र पिता लालसिंह राजपूत निवासी चुपाडि़या के भतीजे सुरेन्द्र उम्र 3 साल को टक्कर मार दी जिससे उसको चोट आई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!